Police officers who conducted Lok Sabha elections were honored | लोकसभा चुनाव संपन्न करने वाले पुलिस अधिकारी हुए सम्मानित: गया में दिया गया प्रशस्ति पत्र, लू लगने से हुई दो पुलिसकर्मियों की मौत की घटना को याद किया – Gaya News

लोकसभा चुनाव को बेहतर ढंग से शांतिपूर्ण संपन्न करने वाले जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों और थाना अध्यक्षों को एसएसपी आशीष भारती ने देर शाम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर न केवल फील्ड में काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया

.

खास बात यह भी है कि चुनाव को संपन्न कराने में केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारियों की भी अहम भूमिका रही थी। ऐसे में सुरक्षा बल के अधिकारियों को भी इस मौके पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इस मौके पर जिले के नक्सल क्षेत्र में केंद्रीय सुरक्षा बल ही विशेष रूप से लगाए गए थे। उनकी भूमिका नक्सल वाले इलाके में अहम थी। केंद्रीय सुरक्षा बल की 70 कम्पनियां चुनावी ड्यूटी में लगाए गए थे।

SSP आशीष भारती ने कहा कि लोकसभा चुनाव बेहद शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जिले के किसी भी कोने में किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई और न ही वोटिंग को लेकर कोई विवाद या झगड़ा हुआ यह जिला पुलिस के लिए बड़ी बात है। वहीं, CRPF के कमांडेंट मयंक कुमार ने कहा कि बेहतर ढंग से चुनाव संपन्न होने के पीछे बेहतर कोऑर्डिनेशन है।

उन्होंने कहा कि चाहे जिला पुलिस हो या फिर केंद्रीय सुरक्षा बल दोनों ने अपनी ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है। यही वजह रही की चुनाव बेहतर ढंग से संपन्न हो सका। इस मौके पर चुनाव के दौरान लू लगने से हुई दो पुलिस कर्मियों की मौत की घटना को भी याद किया गया। साथ ही मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *