Police force deployed in 215 places for Bakrid | बकरीद को लेकर 215 स्थानों में पुलिस बल की तैनाती: किशनगंज में एसपी खुद ले रहे है जायजा, सातों प्रखंडों में निकाला गया फ्लैग मार्च – Kishanganj (Bihar) News


किशनगंज में सोमवार को बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। कुल 215 स्थानों में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है।

.

पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, एसडीएम लतीफुर अंसारी विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। एसपी सागर कुमार ने कहा कि मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। साथ ही संवेदनशील स्थानों की पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। क्यूआरटी को भी अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। एसपी खुद इसका जायजा ले रहे है।

सदर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने भी रविवार संध्या में व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। साथ ही जिले के सातों प्रखंडों में रविवार संध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि नगर किशनगंज नगर प्रखंड में 60, कोचाधामन प्रखंड में 17 स्थानों में, बहादुरगंज प्रखंड में 25, दिघलबैंक प्रखंड में 40, ठाकुरगंज प्रखंड में 28, पोठिया प्रखंड में 32, टेढ़ागाछ प्रखंड में 13 स्थानों में पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। साथ ही किशनगंज प्रखंड में 10 सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रहेगी। इसी के साथ आपदा कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *