मुरैना9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुरैना पुलिस के साइबर सेल प्रभारी अभिषेक जड़ों के पैर में गोली लगी है। गोली उनके घुटने के नीचे लगी है। उनको जिला अस्पताल मुरैना लाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने मामले को गंभीर देखते हुए उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया। इस मामले को मुरैना पुलिस पहले छिपाती रही तथा सरिया लगने की बात कहती रही। बाद में मामला खुलने पर खुद की इन से फायर होना बताया गया। मामला पूरी तरह संदिग्ध। घटना गुरुवार की 1 घंटे पहले की है।
बता दें कि, मुरैना पुलिस के साइबर सेल प्रभारी अभिषेक जादौन