नागौर सदर थाना पुलिस ने जोधपुर रोड पर स्थित जसनाथ धर्मकांटे के पास अवैध बजरी से भरे चार डम्पर जब्त किए हैं, और मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार सदर थाना थानाधिकारी मय जाब्ता गश्त के दौरान जसनाथ धर्मकांटे के पास अवैध खनिज से
.
पुलिस ने मौके से चारों वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सुरेन्द्र (निवासी आकला), राजुराम (निवासी रुदिया), सुंदर उर्फ सुरेन्द्र (निवासी बिराई), और सुमेर (निवासी केलवा) के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी जोधपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी हैं।
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब इस अवैध बजरी परिवहन के सिंडिकेट के बारे में आगे की जाँच की जा रही है।
आपको बता दें की नागौर जिले के रिया बड़ी और जसनगर क्षेत्र में अवैध बजरी खनन होता है और यहाँ से प्रदेश भर में अवेद्ध बजरी परिवहन भी होता है लेकिन बजरी माफिया पर लगातार पुलिस की कार्रवाई के बावजूद इस अवेद्ध कारोबार पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ रहा है जरुरत इस बात की है कि प्रशासन खनन विभाग और पुलिस मिलकर इन पर नकेल कसे।