Police caught a five member gang of thieves | चोरी के आरोप में 5 सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार: जहां की चोरी, वहां कभी नौकर था सरगना; चुराए गए आईफोन ने दिया क्लू – Gwalior News


ग्वालियर की बहोड़ापुर थाना पुलिस ने घटनास्थल से चोरी गए आईफोन की मदद से चोरी करने वाली पांच सदस्यीय गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने चोरों के पास से 4 लाख रुपए का सामान बरामद किया। इनमें दो आईफोन हैं। यह सामान 22 से 25 अक्टूबर के बीच शब्द प्रताप आश्रम में एक

.

पकड़े गए चोर गिरोह का सरगना और इस चोरी कांड का मास्टर माइंड कुछ समय पहले तक यहां साफ-सफाई की नौकरी करता था। उसे पूरे घर के बारे में जानकारी थी। पुलिस पकड़े गए चोर गिरोह के सदस्यों से शहर में हुई अन्य वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है।

शहर के बहोड़ापुर में शब्द प्रताप आश्रम इलाके में पिछले महीने हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने वारदात के बाद घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो कुछ सुराग मिले। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से चोरी गए दो आईफोन को सर्विलांस पर लगाया, तो चोरी करने वालों का सुराग मिला था।

निशानदेही पर चार साथी गिरफ्तार

पुलिस को पता लगा कि चोरी की घटना थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र में सरकारी मल्टी सिंधिया नगर में रहने वाले राजेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है। इस इनपुट के साथ पुलिस ने शातिर चोर को सिंधिया नगर, श्मशान घाट के पास सरकारी मल्टी से हिरासत में लिया था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी करना बताया। उसकी निशादेही पर पुलिस ने चार अन्य आरोपियों को माधौगंज की आंग्रे कॉलोनी के पास धानमिल ग्राउंड से घेराबंदी कर पकड़ लिया।

यह माल हुआ बरामद पकड़े गये आरोपियों के पास से 2 चांदी की कटोरी, 4 जोड़ी चांदी की पायल, 5 चांदी के सिक्के, 3 चांदी की चम्मच, 3 जोड़ी चांदी के कड़े, 1 आईफोन 15 प्रो, 1 सैमसंग मोबाइल फोल्ड जेड, 1 आईफोन 12 मिनी, एक रियलमी 11 प्रो मोबाइल। कुल बरामद माल की कीमत 4 लाख रुपए बताई गई है।

ऐसे समझिए पूरी घटना शहर के बहोड़ापुर शब्द प्रताप आश्रम, हंसराज हॉस्पिटल के पास निवासी अंकित शर्मा 22 अक्टूबर को सुबह अपने फ्लैट पर ताला लगाकर पत्नी के साथ हरिद्वार चले गए थे। 25 अक्टूबर 2024 को रात में जब वह हरिद्वार से वापस घर आए और देखा तो कमरे के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। गोदरेज की अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *