Police brought Joker involved in Moosewala murder case to Jaipur | मूसेवाला हत्याकांड में शामिल जोकर को लाई पुलिस जयपुर: भटिंडा जेल में बंद राजेन्द्र उर्फ जोकर लॉरेंस के लिए तलाशता था टार्गेट ,मैडल माया देती थी जानकारी – Jaipur News


जयपुर के संजय सर्किल थाना पुलिस ने भटिंडा जेल से हार्डकोर अपराधी राजेन्द्र उर्फ जोकर को गिरफ्तार कर जयपुर लाई हैं। जोकर सिदधु मूसेवाला हत्याकांड में भी शामिल रहा हैं।आरोपी जोकर लॉरेंस विश्नोई गैंग के लिये जेल से रंगदारी के लिए मैडम माया के माध्यम से

.

डीसीपी नॉर्थ राशी डोगरा ने बताया कि लॉरेन्स बिश्नोई, रोहित गोदारा, गोल्डी बराड गैंग की ओर से आए दिन व्यापारियों को धमकी देकर फिरौती के लिये आने वाली कॉल्स को गम्भीरता से लेते हुए विशेष टीम बना कर इस पर कार्रवाई की गई हैं। इस टीम ने योगेश सैनी, मोहम्मद अकिल मंसुरी ,हरेन्द्र विशनोई उर्फ राकेश व दीपक सैन निवासी हरियाणा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक पिस्टल एक देसी कट्टा एक मैगजीन व 5 जिन्दा कारतूस बरामद किए गये थे। रोहित गोदारा के द्वारा धमकाए व्यापारी पर गोली चलाने के उद्देश्य से आए थे जिन्हें वारदात से पहले ही सीआई संजय सर्किल हरिओम सिंह गिरफ्तार कर लिया। इन से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने दीपक सैन, सीमा उर्फ रेणु उर्फ माया मल्होत्रा, हरेन शैलेष भाई सरबदडिया उर्फ डेविल राजा, सचिन वर्मा को भी गिरफ्तार किया। इन सभी के कब्जे से अब तक कुल 3 देशी कट्टे, 1 पिस्टल मय मैगजीन, 1 मैगजीन, 7 कारतूस बरामद किए जा चुके हैं।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जयपुर के व्यापारियों को रोहित गोदारा से फिरोती के लिए धमकी देने के लिए नंबर उपलब्ध करवाने, युवकों को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड कर माईन्ड वाॉस कर गिरोह में शामिल कर व गैंग में अन्य प्रदेश के लोगों को शामिल कर उनको अलग अलग टास्क देने संबंधी काम राजेन्द्र उर्फ जोकर जेल में रहते हुए किया करता था। जिस पर टीम ने राजेन्द्र उर्फ जोकर पुत्र दलबीर सिंह निवासी गाँव मुगलपुरा पुलिस थाना उकलाना मण्डी जिला हिसार हरियाणा भटिन्डा जेल (पंजाब) से गिरफ्तार किया गया है।

राजेन्द्र जोकर के नाम से मशहूर है तथा इसका रोहित गोदारा, सम्पत नेहरा, शुभम उर्फ बिगनी, राजेन्द्र उर्फ जोकर, गोल्डी बराड आदि से सीधा संबंध है। जो इस गैंग का महत्वपूर्ण व सर्किय सदस्य है। ये ही गैंग के के लिये टारगेट ढूंढने, सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को गैंग से जोडने और उनसे अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार मंगवाने डिलेवरी करने संबंधी कार्य को अंजाम देता है। विभिन्न प्रदेशों के सट्टेबाज, बडे व्यापारी, फिल्म स्टार आदि के नम्बर प्राप्त कर उनको गोल्डी बराड या रोहित गोदारा किस से धमकी दिलवाना है, फिरोती की रकम कहा पहुंचाना है, नहीं देने पर पुनः उन पर किस से फायरिंग करवानी है फिरोती से प्राप्त रकम का निस्तारण करना तथा रोहित गोदारा द्वारा दी गई धमकी को क्रियान्वित करवाने का कार्य करता है। जोकर के खिलाफ हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में हत्या, लूट, फिरौती, जानलेवा हमले के 21 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *