Police arrested top 20 criminals | मुजफ्फरपुर में टॉप-20 के अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: लूटपाट, डकैती और छिनतई की घटना को अंजाम दिया, हथियार भी जब्त – Muzaffarpur News


बिहार STF और मुजफ्फरपुर पुलिस टीम ने छापेमारी कर जिले के टॉप-20 कुख्यात अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, कारतूस और चरस बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी जिले में लूटपाट, छिनतई और डकैती की घटना को अंजाम देता था। पुलिस क

.

सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कुछ महीने पहले साहेबगंज थाना में हत्या हुआ था। इसको लेकर पुलिस ने 243/24 FIR दर्ज की थी। घटना की जांच के दौरान 3 अपराधियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया। इससे पूछताछ की गई। घटना में मुख्य शूटर का नाम सामने आया था। इसका नाम नीराज कुमार साहनी विशनपुर पट्टी साहेबगंज थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है।

ये मुजफ्फरपुर का टॉप-20 लिस्ट में शामिल अपराधी है। पहले भी लगातार घटना करता रहा है। पहले भी कई बार गोलीबारी का कांड में शामिल है। इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान साहेबगंज थाना को गुप्त सूचना मिली कि कई कांडों में वांछित कुख्यात अपराधकर्मी नीरज कुमार को एक काले रंग के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार देखा गया है।

प्राप्त सूचना के आधार पर बिहार STF के सहयोग से जिला पुलिस की टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए वांछित कुख्यात अपराधकर्मी को अवैध मादक पदार्थ और हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *