Police arrested the accused woman in the murder case | हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार: एसपी ने घटना को लेकर दी जानकारी, अन्य आरोपियों के लिए छापेमारी जारी – Banka News

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 17 मई की शाम महेशाडीह निवासी धनश्याम मंडल का बेटा सुनील कुमार लापता हो गया था। टाउन थाना में मामला दर्ज कर

.

मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए महेशाडीह गांव निवासी रूबी देवी को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने पूछताछ में बताया कि लकड़ीकोला पंचायत के मुखिया श्रीकांत मंडल उर्फ बंटी के साथ योजना बनाकर रोहित कुमार व रूपेश कुमार के सहयोग से सुनील कुमार की हत्या की गई।

प्रेस वार्ता करते पुलिस अधिकारी।

प्रेस वार्ता करते पुलिस अधिकारी।

एसपी ने आगे बताया कि मुखिया सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। महिला ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। मामला प्रेम प्रसंग का है, हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ पक्का कहा जा सकता है। टीम में एसआई पवन कुमार, सत्यजीत कुमार, रामबाबू यादव, निर्मल झा, सुनील कुमार, पुनि ओम प्रकाश, डीआईयू प्रभारी व कर्मी प्रशांत कुमार व विजय कुमार शामिल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *