PNB Sonipat | Financial Awareness Camp at Aterna Village | PM Insurance and Pension Schemes | सोनीपत में PM सुरक्षा योजनाओं के लिए 210 आवेदन मिले: डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव पर दी जानकारी; अटेरना में वित्तीय जागरूकता शिविर लगाया – Gohana News

शिविर में जानकारी लेते हुए बैक अधिकारी।

सोनीपत के गांव अटेरना में पंजाब नेशनल बैंक के लीड बैंक कार्यालय और पानीपत सर्कल कार्यालय ने आरोह फाउंडेशन के सहयोग से वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम में एसएलबीसी हरियाणा के डीजीएम जोगिन्द्र सिंह और पद्मश्री कवल सिंह चौहान मुख्य अतिथि

.

डीजीएम जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 9 मई 2015 को शुरू की गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित और कमजोर वर्गों को किफायती वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि नागरिक अब ऑनलाइन जन सुरक्षा पोर्टल के माध्यम से घर बैठे इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

अटेरना में आयोजित जागरूकता शिविर में मौजूद महिलाएं और पुरुष।

अटेरना में आयोजित जागरूकता शिविर में मौजूद महिलाएं और पुरुष।

आरोह फाउंडेशन के राज्य प्रमुख प्रदीप ने कहा कि ये योजनाएं अप्रत्याशित घटनाओं और वित्तीय अनिश्चितताओं से लोगों को सुरक्षा प्रदान करती हैं। शिविर के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए 210 आवेदन प्राप्त हुए।

कार्यक्रम में डिजिटल धोखाधड़ी से संबंधित 6 शिकायतों को आरबीआई प्रकोष्ठ को भेजा गया। 2 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। आरबीआई के अधिकारियों ने डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के उपायों की जानकारी भी दी।

कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाएं।

कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाएं।

इस अवसर पर सर्कल प्रमुख पानीपत अभय सिंह, लीड बैंक प्रबंधक सोनीपत हरीश वर्मा, एलडीएम पानीपत राजकुमार और अटेरना के सरपंच रविन्द्र सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *