PM will interact with young innovators of Smart India Hackathon | PM ‘स्मार्ट इंडिया हैकथॉन’ के यंग इनोवेटर्स से बातचीत करेंगे: फाइनल में 1300 से ज्यादा टीमें शामिल, छात्र समस्याओं के समाधान के आइडिया देंगे

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सातवें ‘स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024’ के ग्रैंड फिनाले में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यंग इनोवेटर्स से बातचीत करेंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे। इसमें 1300 से अधिक छात्रों की टीम हिस्सा लेंगी। यह अब तक का सबसे बड़ा एडिशन है जिसमें इंस्टीट्यूशन लेवल पर इंटरनल हैकथॉन में 150% की वृद्धि हुई है।

7वें हैकथॉन का ग्रैंड फिनाले देशभर के 51 नोडल केंद्रों पर एक साथ चलेगा । सॉफ्टवेयर एडिशन 36 घंटे तक नॉनस्टॉप चलेगा जबकि हार्डवेयर एडिशन 11 से 15 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा।

250 से ज्यादा समस्याओं पर आईडिया देंगी टीम

इस साल 54 मंत्रालयों, विभागों, राज्य सरकारों और पब्लिक सेक्टर्स अंडरटेकिंग (PSU) ने 250 से ज्यादा समस्याएं भेजी हैं। इंस्टीट्यूशन लेवल पर हैकथॉन में 86 हजार से ज्यादा टीमों ने भाग लिया था और लगभग 49 हजार छात्रों की टीमों को (हर एक में 6 छात्र और 2 मेंटोर शामिल हैं) नेशनल लेवल के राउंड के लिए चुना गया है।

क्या है स्मार्ट इंडिया हैकथॉन

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन में छात्रों की टीमें मंत्रालयों, विभागों या उद्योगों द्वारा दी गई समस्याओं पर काम करती हैं या राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्रों से जुड़े 17 विषयों में से किसी पर स्टूडेंट इनोवेशन कैटेगरी में अपने आईडिया देती हैं। ये क्षेत्र स्वास्थ्य सेवा, आपूर्ति श्रृंखला और रसद, स्मार्ट प्रौद्योगिकी, विरासत और संस्कृति, स्थिरता, शिक्षा और कौशल विकास, जल, कृषि और खाद्य, उभरती हुई प्रौद्योगिकी और आपदा प्रबंधन हैं।

इस साल के एडिशन में कुछ दिलचस्प समस्याओं में इसरो द्वारा प्रस्तुत ‘चंद्रमा पर गहरे क्षेत्रों की छवियों को बढ़ाना’, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत ‘एआई, सैटेलाइट डेटा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और गतिशील मॉडल का उपयोग करके रियल टाइम में गंगा जल गुणवत्ता निगरानी प्रणाली विकसित करना’ और आयुष मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत ‘एआई की मदद से एक स्मार्ट योगा मैट बनाना’ शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *