प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहते हैं। इसे लेकर बीते दिनों प्रधानमंत्री
.
मुख्यमंत्री ने कहा, खराब मौसम और बारिश के कारण पीएम का दौरा फाइनल नहीं हो पाया। प्रधानमंत्री प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आ सकते हैं। उन्होंने कहा, पीएम मोदी के दौरे के दृष्टिगत प्रदेश को आर्थिक मदद की आस बंध गई है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने भी अपने बजट भाषण में हिमाचल को क़ुदरत के कहर से तबाह मूलभूत सुविधाएं फिर से जुटाने के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया था।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
950 करोड़ की संपत्ति इस बार तबाह हो चुकी
प्रदेश में बीते साल 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति तबाह हुई है और 500 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। इस बार भी लगभग 950 करोड़ की निजी व सरकारी संपत्ति बरसात में तबाह हो चुकी है। हिमाचल सरकार बार-बार इस आपदा से बाहर निकलने को केंद्र से आर्थिक पैकेज की मांग कर रही है।
31 जुलाई की रात में 55 लोग हो गए थे लापता
अब प्रदेश में तबाही के बीच पीएम के आने की चर्चा है। ऐसे में पीएम मोदी आए तो वह शिमला जिला के रामपुर के समेज का दौरा कर सकते है। इसी तरह बाढ़ प्रभावित चौहारघाटी, ऊना और कुल्लू के बागीपुल का हवाई सर्वे कर सकते हैं। इन तीनों जगह पर बीते 31 जुलाई की रात भारी बारिश से 55 लोग लापता हो गए थे। इनमें से 38 लोग अभी भी लापता है।