वडनगर के इस स्कूल में पीएम नरेंद्र मोदी ने 1962 से 1967 तक 8वीं से 11वीं कक्षा तक पढ़ाई की थी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल (16 जनवरी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहनगर वडनगर जाएंगे। वे सबसे पहले यहां बन रहे म्यूजियम के काम का जायजा लेंगे और फिर प्रेरणा स्कूल के कैंपस का उद्घाटन करेंगे। यह वही स्कूल है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1
.
सयाजारीराव ने 1888 में बनवाया था स्कूल
गुजरात सरकार ने इसे मॉडल स्कूल के तौर डेलवप कर इसे प्रेरणा केंद्र बनाने का फैसला किया था।
वडोदरा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड ने साल 1888 में यह स्कूल बनवाया था। स्कूल का जीर्णोद्वार करके इससे संरक्षित किया गया है। नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह स्कूल चर्चा में आया था। जब वे प्रधानमंत्री बने तो गुजरात सरकार ने इसे मॉडल स्कूल के तौर डेलवप कर इसे प्रेरणा केंद्र बनाने का फैसला किया था। अब केंद्रीय शिक्षा विभाग ने यहां पर देश भर से छात्रों के स्टडी टूर को लेकर ऑानलाइन पोर्टल लांच किया है। मोदी के इस प्राथमिक स्कूल में भारत भर से बच्चे पढ़ाई करने आ रहे हैं। यहां पर पढ़ाई के साथ खाने और रहने की भी सुविधा उपलब्ध है।
15 जनवरी 2024 से अब तक देश के 410 जिलों के 820 स्टूडेंट्स यहां का दौरा कर चुके हैं।
पूरे देश से 10 स्टूडेंट्स एक सप्ताह के लिए यहां पढ़ने आते हैं शिक्षा विभाग ने जून 2023 में प्रेरणा कार्यक्रम शुरू करने की योजना जारी की थी। इसके तहत इस स्कूल में हर महीने पूरे देश में से 20 स्टूडेंट्स (कक्षा 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स) एक सप्ताह के लिए यहां पढ़ने आएंगे। 15 जनवरी 2024 से अब तक देश के 410 जिलों के 820 स्टूडेंट्स यहां का दौरा कर चुके हैं। इन 7 दिनों के दौरान स्टूडेंट्स को स्वाभिमान, सम्मान, सेवा-भाव, समपर्ण, दया-भाव, देशभक्ति से जुड़े पाठ पढ़ाए जाते हैं।
साथ ही उन्हें प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपराओं और खेलों के साथ-साथ लेजर कटिंग, 3डी प्रिंटिंग और वीएफएक्स जैसी आधुनिक तकनीकों से भी रू-ब-रू करवाया जाता है। इसके अलावा स्टूडेंट्स को वडनगर के ऐतिहासिक स्थलों की भी सैर करवाई जाती है। इसमें 6 प्रदेशों महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और दमन के स्टूडेंट्स शामिल हैं।
एक हफ्ते में 20 छात्रों को ही इस स्कूल की विजिट पर भेजा जाता है।
यहां आने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए प्रोसेस देश भर से जो भी स्टूडेंट्स वडनगर के इस स्कूल का दौरा करना चाहते हैं। वे prerana.education.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के बाद स्टूडेंट्स का चयन किया जाता है और चुने हुए स्टूडेंट्स को शिक्षा विभाग द्वारा सूचित किया जाता है। एक हफ्ते में 20 छात्रों को ही इस स्कूल की विजिट पर भेजा जाएगा।
400 मीटर के आउटडोर खेल परिसर में सभी आउटडोर-इनडोर खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं ।
वडनगर में 33.50 करोड़ का आधुनिक खेल परिसर स्कूल कैंपस के साथ वडनगर में ही 33.50 करोड़ का आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी तैयार किया गया है। इसका भी उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। कुल 34235 वर्ग मीटर भूमि पर 9.25 करोड़ रुपये की लागत से बने 400 मीटर आउटडोर खेल परिसर में सभी आउटडोर-इनडोर खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं । सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक, वॉलीबॉल ग्राउंड, एस्ट्रोटर्फ फुटबॉल ग्राउंड, कबड्डी और खो-खो सहित खेल खेले जाएंगे।
साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से बने इस बहुउद्देशीय इनडोर में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, टेबल टेनिस, जूडो, जिम आदि खेलों की सुविधाएं हैं। 7.01 करोड़ रुपये की लागत से परिसर के परिसर विकास में तूफान जल निकासी, हेरिटेज मुख्य द्वार, सुरक्षा केबिन और इलेक्ट्रिक रूम, कंपाउंड दीवार, आंतरिक सड़क, सामान्य शौचालय ब्लॉक, पार्किंग शेड और भूनिर्माण सुविधाएं शामिल हैं। यह परिसर इन खेलों के लिए एक कोचिंग सेंटर की क्षमता के साथ खिलाड़ियों के लिए एक मील का पत्थर बनने के लिए तैयार है, जो खिलाड़ियों को सुविधाएं और सुविधाएं प्रदान करेगा।
200 बिस्तरों की क्षमता वाला एक स्पोर्ट्स हॉस्टल भी तैयार किया गया है।
एथलेटिक्स के लिए एक खुला मैदान भी उपलब्ध होगा जिला खेल अधिकारी विरलभाई चौधरी ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 13.74 करोड़ रुपये की लागत से 200 बिस्तरों (100 लड़के + 100 लड़कियां) की क्षमता वाला एक स्पोर्ट्स हॉस्टल भी तैयार किया गया है, जिसमें कोच कार्यालय भी शामिल है। रेक्टर क्वार्टर, गेस्ट रूम, सुइट रूम, स्पेशल रूम, एंटरटेनमेंट रूम, इलेक्ट्रिक रूम, किचिन, कैंटीन, पैंट्री, स्टोर रूम, वॉश रूम, चेंजिंग रूम, टॉयलेट ब्लॉक, सोलर सिस्टम, आर.ओ. सिस्टम की भी सुविधा है। यहां एक कृत्रिम घास वाला फुटबॉल मैदान और एथलेटिक्स के लिए खुला मैदान भी उपलब्ध होगा।
अमित शाह, सीएम पटेल के साथ प्रेरणा संकुल के छात्रों और अभिभावकों के साथ भी चर्चा भी करेंगे। इसके साथ ही वे गणपति विश्वविद्यालय खेरवा में 18वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। गृह मंत्री के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, राज्य के पर्यटन मंत्री मुलु बेरा और राज्य के सहकारिता मंत्री जगदीश विश्वकर्मा भी होंगे।
मकर संक्रांति पर मंगलवार को अहमदाबाद में कार्यकर्ताओं के साथ पतंग उड़ाते हुए अमित शाह।
बता दें, इससे पहले मंगलवार को अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के थलतेज न्यू राणिप और साबरमती में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मकर संक्रांति मनाई। दोपहर 2 बजे बाद उन्होंने घाटलोडिया में नए पुलिस थाने के भूमिपूजन और आवास योजना के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
वही, 15 जनवरी को उनके गांधीनगर जिले के कलोल और मनसा में 6 कार्यक्रम थे। इस दौरान उन्होंने कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन 6 कार्यक्रमों में कलोल-साणंद के बीच सड़क को फोरलेन करने का प्रोजेक्ट भी शामिल है।