PM Narendra Modi Punjab Adampur airbase Visit Story in Loksabha | PM मोदी ने बताया-अचानक आदमपुर एयरबेस क्यों गया: बोले- पाकिस्तान झूठ फैला रहा था; गलती से बॉर्डर पार गया BSF जवान आन-बान-शान से लौटा – Jalandhar News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मई को आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मुलाकात की थी। आज लोकसभा में उन्होंने वहां जाने की कहानी बताई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा सेशन के दौरान कहा कि पाकिस्तान ने पंजाब के आदमपुर को लेकर झूठ फैलाने की कोशिश की। अगले ही दिन मैं आदमपुर एयरबेस गया और उनका झूठ सामने ला दिया।

.

मोदी ने यह भी कहा कि पहलगाम हमले के बाद भी एक BSF जवान पाकिस्तान की सीमा में गया, और पकड़ा गया। इन्हें लगा एक और मौका मिल गया। सोशल मीडिया में BSF के जवान पर न जाने क्या क्या चला दिया, लेकिन वह जवान भी आन बान शान के साथ वापस आ गया।

पहलगाम हमले के बाद भारत की पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद 13 मई को मोदी आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की। साथ ही उन्हें संबोधित भी किया।

13 मई को मोदी ने आदमपुर एयरबेस में एयरफोर्स के जवानों को संबोधित किया था।

13 मई को मोदी ने आदमपुर एयरबेस में एयरफोर्स के जवानों को संबोधित किया था।

जानिए PM मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर क्या कहा था…

पाकिस्तान में आतंकी चैन की सांस नहीं लेंगे PM मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा था- भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश। जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, एयरफोर्स और नेवी ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, मिसाइलों के बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी।

हम मुंह तोड़ जवाब देंगे उन्होंने आगे कहा था कि पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने सिर्फ अपनी सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है। अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो हम उसका मुंह तोड़ जवाब देंगे। यह जवाब अपनी शर्तों पर, अपने तरीके से होगा। इस निर्णय की आधारशिला, इसके पीछे छिपा विश्वास, आपका धैर्य, शौर्य, साहस और सजगता है।

वायुसेना की भी तारीफ की उन्होंने वायुसेना की तारीफ करते हुए कहा कि आज हमारे पास नई टेक्नोलॉजी का सामर्थ्य है, जिसका पाकिस्तान सामना नहीं कर सकता है। एयरफोर्स सहित सभी सेनाओं के पास दुनिया की श्रेष्ठ तकनीक पहुंची है, नई टेक्नोलॉजी के साथ चुनौतियां भी उतनी बड़ी होती हैं। कॉम्प्लिकेटेड और सोफेस्टिकेटेड सिस्टम को मेंटेन करना और एफिशिएंसी के साथ चलाना स्किल है। भारत की वायुसेना सिर्फ हथियारों से ही नहीं, डेटा और ड्रोन से भी दुश्मन को छकाने में माहिर हो गई है।

एयर डिफेंस सिस्टम मजबूत सुरक्षा कवच मोदी ने कहा था कि यह अब भारतीय सेनाओं के मजबूत स्वरूप की पहचान है। ऑपरेशन सिंदूर में मैन पावर के साथ ही मशीन का कोऑर्डिनेशन भी अद्भुत रहा है। भारत के पारंपरिक एयर डिफेंस सिस्टम, आकाश जैसे मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म, एस-400 जैसे आधुनिक डिफेंस सिस्टम ने अभूतपूर्व मजबूती दी है। एक मजबूत सुरक्षा कवच भारत की पहचान बन चुका है। पाकिस्तान की लाख कोशिश के बाद भी हमारे एयरबेस हों या डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, उन पर आंच तक नहीं आई। इसका श्रेय आप सभी को जाता है।

आदमपुर एयरबेस पर जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल)

आदमपुर एयरबेस पर जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल)

अब BSF जवान के पाकिस्तान की सीमा में एंट्री के बारे में जानिए…

23 अप्रैल को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के अगले दिन पाकिस्तान रेंजर्स ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले BSF जवान पूर्णम कुमार शॉ की 2 फोटो जारी की थीं। पहली फोटो में पूर्णम पेड़ के नीचे खड़े थे। उनकी राइफल, पानी की बोतल, बैग जमीन पर पड़ा था। दूसरी फोटो में जवान की आंखों पर पट्‌टी बंधी थी।

पाकिस्तान से भारत में दाखिल होने के बाद साथी BSF जवानों के साथ पूर्णम कुमार शॉ (बीच में)।

पाकिस्तान से भारत में दाखिल होने के बाद साथी BSF जवानों के साथ पूर्णम कुमार शॉ (बीच में)।

14 मई को पाकिस्तान ने रिहा किया शॉ 23 अप्रैल को फिरोजपुर में किसानों के साथ भारत-पाक बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान वह गलती से एक पेड़ के नीचे बैठने के लिए पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गए। जहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया और अपने साथ ले गए। DGMO लेवल पर बातचीत के बाद उन्हें 20 दिनों के बाद छोड़ा गया। 14 मई को वह अटारी-वाघा बॉर्डर से भारत आए थे।

———————

ये खबर भी पढ़ें :-

मोदी बोले-हर आतंकी हमले का जवाब अपनी शर्तों पर देंगे:पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं, जहां आतंकी चैन से रह सकें; घर में घुसकर मारेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई की सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की। इसके बाद जवानों को 28 मिनट संबोधित भी किया। मोदी ने कहा, ‘भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *