PM Narendra Modi Ahmednagar Rally; Uddhav Thackeray Shiv Sena | Sharad Pawar | PM बोले- कांग्रेस के नेता कसाब को निर्दोष बता रहे: पाकिस्तान इनका समर्थन करता है, 4 जून के बाद इनका झंडा उठाने वाला भी नहीं मिलेगा

  • Hindi News
  • National
  • PM Narendra Modi Ahmednagar Rally; Uddhav Thackeray Shiv Sena | Sharad Pawar

अहमदनगर31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
PM ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की NCP (SCP) का भानुमति का कुनबा 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है। - Dainik Bhaskar

PM ने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की NCP (SCP) का भानुमति का कुनबा 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीसरे फेज की वोटिंग के दौरान महाराष्ट्र के अहमदनगर में रैली की। करीब 30 मिनट की स्पीच में मोदी इंडी गठबंधन, महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी, कांग्रेस के घोषणापत्र, तुष्टिकरण की राजनीति पर बोले।

प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकवादी अजमल कसाब ने पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की हत्या नहीं की थी बल्कि आरएसएस से जुड़े एक पुलिसकर्मी ने उन्हें गोली मारी थी।

उन्होंने कहा- चुनाव से पहले महाराष्ट्र में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की NCP (SCP) ने मिलकर भानुमति का कुनबा बनाया है। ये कुनबा 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है। 4 जून के बाद इंडी-अघाड़ी वालों का झंडा उठाने वाला भी कोई नहीं मिलेगा।

मोदी की स्पीच की 5 बातें…

1. कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप
प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस पार्टी के पूरे घोषणापत्र में ‘मुस्लिम लीग’ की छाप है। आप खुद देखिए कि एनडीए और कांग्रेस के मुद्दों और एजेंडे में कितना अंतर है। हमारा ध्यान भारत के विकास, कल्याण, सुरक्षा, सुरक्षा और सम्मान पर है। दूसरी ओर, कांग्रेस के पास इन मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भी कुछ नहीं है।

2. चुनाव संतुष्टिकरण और तुष्टिकरण के बीच
PM ने कहा- इस बार का चुनाव, संतुष्टिकरण और तुष्टिकरण के बीच हो रहा है। BJP-NDA का पूरा प्रयास अपनी मेहनत से देशवासियों को संतुष्ट करने का है, वहीं इंडी-अघाड़ी वाले अपनी साजिशों से अपने वोट बैंक के तुष्टिकरण में लगे हैं।

3. कांग्रेस के नेता आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे
उन्होंने कहा- ये कांग्रेसी मिलकर अब आतंकी कसाब का पक्ष ले रहे हैं। मुंबई में 26/11 का आतंकी हमला पाकिस्तान ने करवाया था। यह बात दुनिया को पता है। अदालतें फैसला दे चुकी हैं, यहां तक की पाकिस्तान भी स्वीकार कर चुका है, लेकिन कांग्रेस पार्टी आतंकियों के बेकसूर होने का सर्टिफिकेट जारी कर रही है।

4. कांग्रेस, पाकिस्तान को आतंकी हमलों में क्लीनचिट दे रही है
इंडी-अघाड़ी का कोई हथकंडा जनता के सामने नहीं चल रहा है। ये हताशा सीमा पार भी दिखाई दे रही है। यहां वाली A टीम हार रही है, इसलिए कांग्रेस की सीमा पार वाली B टीम एक्टिव हो गई है। सीमा पार से कांग्रेस का हौसला बढ़ाने के लिए ट्वीट किए जा रहे हैं। बदले में कांग्रेस, पाकिस्तान को आतंकी हमलों में क्लीनचिट दे रही है। ये मुंबई हमले में मारे गए सभी निर्दोष नागरिकों, सुरक्षा बलों और शहीद तुकाराम ओम्बले जैसे शहीदों का अपमान है।

5. भानुमति का कुनबा 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरेगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि 4 जून के बाद इंडी-अघाड़ी वालों का झंडा उठाने वाला भी कोई नहीं मिलेगा। चुनाव से पहले ये जो भानुमति का कुनबा (महाविकास अघाड़ी) जुड़ा था, ये 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है। तीसरे चरण के मतदान ने ये साफ कर दिया है कि 4 जून को इंडी-आघाड़ी की एक्सपायरी डेट तय हो गई है।

ये खबरें भी पढ़ें…

PM बोले- लोगों से लूटा धन उन्हें वापस लौटाएंगे: इसके लिए कानूनी सलाह ले रहा हूं; 2014 में कहा था- हर भारतीय को 15 लाख मिलेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘वे कानूनी सलाह ले रहे हैं कि लोगों से जो धन भ्रष्टाचार के जरिए लूटा गया है, उसे लोगों को कैसे लौटाया जाएगा।’

पीएम ज्यादातर चुनावी रैलियों में करप्शन का जिक्र कर रहे हैं। इससे पहले वे पश्चिम बंगाल, आगरा, मेरठ में भी इसी तरह की बात कह चुके हैं। सोमवार को उन्होंने आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम के वेमागिरी में फिर इसी बात को दोहराया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पर पहली बार बोले मोदी:कहा- प्रज्वल जैसों के लिए जीरो टॉलरेंस नीति, उसे देश छोड़ने की इजाजत कर्नाटक सरकार ने दी

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पर PM नरेंद्र मोदी ने पहली बार चर्चा की। उन्होंने कहा- प्रज्वल जैसों के लिए जीरो टॉलरेंस नीति है। उसे देश छोड़ने की इजाजत कर्नाटक सरकार ने दी है। ये कानून व्यवस्था का मुद्दा है। अगर घटना गुजरात में होती तो इसके लिए गुजरात की सरकार जिम्मेदार होती। ऐसे ही इस मामले में कदम उठाने के लिए कर्नाटक सरकार जिम्मेदार है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *