PM Modi’s road show in Jamshedpur today | आज जमशेदपुर में पीएम मोदी का रोड शो: 6 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, 2 करोड़ परिवारों को मिलेगा पक्का मकान – Jharkhand News

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज जमशेदपुर आ रहे हैं। टाटा नगर रेलवे स्टेशन से छह वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही सात बड़ी रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा यहां से 2 करोड़ नए पक्का मकान द

.

पीएम मोदी नई दिल्ली से रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से सोनारी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। टाटा नगर स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम खत्म करने के बाद पीएम मोदी रोड शो करेंगे। यह रोड शो बिष्टुपुर मेन रोड से होते हुए गोपाल मैदान तक होगा। इसके बाद पीएम गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि ‘पीएम मोदी 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।’

पीएम की सुरक्षा में पांच हजार जवानों की तैनाती

पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में आतंकवाद निरोधी दस्ते की टीम के अलावा 5000 से अधिक पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती की गई है।

कार्यक्रम को लेकर 115 इंस्पेक्टर, 650 सब इंस्पेक्टर और एएसआइ, 2550 पुरुष लाठी बल, 250 महिला लाठी बल, 250 सशस्त्र बल, यातायात व्यवस्था के लिए 100 अतिरिक्त जवान, बीडीडीएस की दो टीम, आतंकवाद निरोधी दस्ता की तीन टीम, टीयर गैस की दो टीम और दो कंपनी रैप की तैनाती की गई है।

19 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था

टाटा नगर स्टेशन पॉर्टिको के सामने, स्टेशन के विपरीत सड़क किनारे, बागबेड़ा रेलवे स्कूल मैदान, परसुडीह बाजार समिति परिसर, साकची बारी मैदान, बिष्टुपुर आर्मरी मैदान, राजेंद्र विद्यालय, जुबली पार्क गेट नंबर एक के पास, को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड, कीनन स्टेडियम के सामने, आम बगान मैदान, कदमा थाना के समीप, ठक्कर बापा मैदान, एडीएल सनसाइन स्कूल महिला विवि विष्टुपुर, रानीकुदर लिंक रोड होटल अल्कोर के पास, जेएमडी गेट-पीएम माल के पास, कबीरिया स्कूल बेली बोधन वाला घाट, कांतिलाल अस्पताल के पीछे वाली गली, टाटा जेएमडी पार्किंग, पीएम मॉल के सामने वाली सड़क पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *