PM Modi will do road show in Ranchi on Sunday | रांची में रविवार को पीएम मोदी करेंगे रोड: शाम चार बजे ओटीसी ग्राउंड से होगी शुरुआत, 501 ब्राह्मण करेंगे शंखनाद – Ranchi News


रांची में रविवार को पीएम मोदी करेंगे रोड (फाइल)

10 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रातू रोड में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करेंगे। इस रोड शो के कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं। इसे लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि प्रधानमंत्री का विशेष स्नेह झारखंड को हमेशा से मिलता रहा

.

विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रधानमंत्री 10 नवंबर को रांची में भव्य रोड शो करेंगे। शाम चार बजे से यह रोड शो ओटीसी ग्राउंड से शुरू होगा और पिस्का मोड़, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर होते हुए न्यू मार्केट, रातू रोड चौक पर समाप्त होगा। प्रधानमंत्री के स्वागत में रांची के आसपास के क्षेत्र से 20 हजार से अधिक बाइक सवार रांची आएंगे।

पारंपरिक छऊ नृत्य और शंखनाद से होगा स्वागत

उन्होंने बताया कि पारंपरिक छऊ नृत्य के माध्यम से कलाकार प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। 501 ब्राह्मण शंख घड़ियाल बजाकर प्रधानमंत्री के विजय संकल्प को अपना आशीर्वाद देंगे। वहीं अलग-अलग स्थान पर, विभिन्न मंचों के माध्यम से प्रधानमंत्री का पारंपरिक स्वागत किया जाएगा। सिख समाज भी पीएम के अभूतपूर्व स्वागत को तैयार है।

कहा कि पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत रांची की जनता ने ऐतिहासिक रूप से किया है। एक बार फिर रांची की जनता और भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के स्वागत को लेकर उत्सुक और उत्साहित हैं।

लोगों से स्वागत करने की अपील

संजय सेठ ने लोगों से प्रधानमंत्री के स्वागत की अपील की है। उन्होंने बताया कि रातू रोड के नागरिक स्वतः अपने घरों को सजा रहे हैं। कई स्थानों पर प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा की व्यवस्था हो रही है। रक्षा राज्य मंत्री ने रांची सहित रातू रोड के नागरिकों से यह आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री के स्मृति में यह रोड शो और उनका अभिनंदन ऐतिहासिक हो, इसके लिए हम सभी कार्य करें। अपने-अपने घरों को बंदनवार से सजाएं। घरों के सामने रंगोली बनाएं ताकि प्रधानमंत्री यहां से अभिनंदन की अमिट छाप लेकर दिल्ली लौटें।

रांची की जनता बताएगी बनेगी डबल इंजन की सरकार

संजय सेठ ने कहा कि इस रोड शो में रांची की जनता प्रधानमंत्री को यह आश्वस्त कर देगी कि पूरा झारखंड डबल इंजन की सरकार बनाने को तैयार है। इस डबल इंजन की सरकार के वाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन और रोड शो को लेकर रातू रोड के नागरिक, रेहड़ी पटरी वाले सहित हर वर्ग प्रसन्न हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *