PM Modi Rahul Gandhi Viral Video; Reservation | Lok Sabha Election | PM मोदी के भाषण का आधा अधूरा VIDEO वायरल: दावा- PM ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद आरक्षण खत्म कर देंगे; जानें सच

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में PM मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मोदी जीत जाएगा तो आरक्षण चला जाएगा। वहीं, वीडियो में राहुल गांधी संविधान बचाने की बात कह रहे हैं। वीडियो शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि PM मोदी ने खुद कहा है कि वह जीतने के बाद आरक्षण खत्म कर देंगे।

  • रीतम सिंह नाम के यूजर ने लिखा- जब नरेंद्र मोदी ने खुद माना कि यदि वे सत्ता में आए तो आरक्षण हटा देंगे। बीजेपी चाहती है कि अबकी बार 400 पार भारत का संविधान बदले। कांग्रेस और राहुल गांधी ऐसा कभी नहीं होने देंगे! हम अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे।

यूजर के शेयर किए वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

आशुतोष कृष्णा नाम के एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने लिखा- मोदी ने कबूली आरक्षण खत्म करने की बात।

कांग्रेस सेवादल ने भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया। कांग्रेस सेवादल ने लिखा- भाजपा के कई नेताओं द्वारा खुले आम संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। ये सब मोदी कर इशारे पर कहा और बोला जा रहा है। असल मकसद ST/SC/OBC का आरक्षण खत्म करने की साजिश रची जा रही है।

एक यूजर ने लिखा- मोदी आरक्षण खत्म करने की बात करते है, राहुल गांधी आरक्षण बचाने की बात करते हैं।

वायरल वीडियो का सच…

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें PM मोदी के वायरल वीडियो क्लिप से जुड़ा पूरा वीडियो BJP के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मिला।

25 अप्रैल का यह वीडियो यूपी के शाहजहांपुर का है। जहां PM मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया था। वीडियो में 25 मिनट पर PM मोदी को यह कहते सुना जा सकता है कि कांग्रेस की फिल्म में 2 डायलॉग हैं। जिसे ऊपर से लेकर नीचे तक सारे लोग बोल रहे हैं।

PM मोदी ने आगे कहा- पहला डायलॉग है, मोदी जीत जाएगा तो तानाशाही आ जाएगी। PM मोदी ने जनता से पूछा आप इससे सहमत है क्या, फिर भी उनकी फ्लॉप फिल्म चलती रहती है। दूसरा, मोदी जीत जाएगा तो आरक्षण चला जाएगा। ऐसा झूठ चलाते रहते हैं।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। PM मोदी के चुनावी भाषण के वीडियो को क्रॉप कर गलत और भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें…

क्या लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में फर्जी वोटिंग हुई : बंगाल में महिला पोलिंग बूथ एजेंट ने किया मतदान प्रभावित; जानिए सच

26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरा हुआ। इस दौरान 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग हुई। इसके बाद दूसरे चरण में हुए मतदान से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पोलिंग बूथ पर वोट डालने आई एक महिला का हाथ पकड़ कर उससे फर्जी वोटिंग करवाई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के पोलिंग बूथ का है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *