PM Modi LIVE | Narendra Modi Telangana Maharashtra Odisha Rally Speech LIVE Update | PM मोदी बोले- कांग्रेस हिंदू विरोधी पार्टी: टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन कर समाज में जहर घोल रही, उसे आपकी चमड़ी का रंग पसंद नहीं

  • Hindi News
  • National
  • PM Modi LIVE | Narendra Modi Telangana Maharashtra Odisha Rally Speech LIVE Update

नंदूरबार8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
तेलंगाना के महबूब नगर की रैली में मोदी ने अपना भाषण रोककर दिव्यांग महिलाओं के लिए बैठने की व्यवस्था करने को कहा।  - Dainik Bhaskar

तेलंगाना के महबूब नगर की रैली में मोदी ने अपना भाषण रोककर दिव्यांग महिलाओं के लिए बैठने की व्यवस्था करने को कहा। 

PM नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हिंदू विरोधी है। कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड लूट, तुष्टिकरण और वंशवाद का है। मोदी ने तेलंगाना के हैदराबाद और महबूबनगर लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया।

मोदी ने याद दिलाया कि 10 साल पहले देश में बम धमाके होते थे, ऐसे आतंकी हमले अब नहीं होते। उन्होंने 2013 में हैदराबाद के दिलसुखनगर में हुए बम विस्फोट को भी याद किया और कहा कि इस चुनाव के पहली बार वोट डालने वालों का शायद इसके बारे में पता है।

मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हिंदू विरोधी है और वह जानती है कि धर्म आधारित आरक्षण असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे (राहुल गांधी) ने चुनाव से पहले मोहब्बत की दुकान से शुरुआत की थी, जो चुनाव आते-आते खत्म हो गई और अब वे टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने की बात कहकर समाज में जहर घोल रहे हैं।

कांग्रेस को आपकी चमड़ी का रंग पसंद नहीं

कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के हाल ही के बयान पर मोदी ने कहा कि अमेरिका में रहने वाले शहजादे के सलाहकार ने दक्षिण भारतीय लोगों को अफ्रीकी जैसा बताया, यानी तेलंगाना के लोग अफ्रीकी जैसे दिखते हैं। ऐसा इसलिए कहा कि उन्हें आपकी चमड़ी का रंग पसंद नहीं है। अब कांग्रेस रंग के आधार पर तय करेगी कि कौन अफ्रीकी और कौन भारतीय।

कांग्रेस की हिंदुओं और हिंदू संस्कृति के प्रति नफरत रोजाना उजागर हो रही है। मोदी ने कहा कि शहजादा को पढ़ाने वाले नेता ने यह भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनाया जाना चाहिए था। उसने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और रामनवमी मनाना भारत के विचार के खिलाफ है।

मोदी ने कहा कि मैं बड़े गर्व के साथ मंदिर जाता हूं। कांग्रेस ने कहा मंदिर जाना देश विरोधी है। उन्होंने लोगों से पूछा आप रामनवमी पर पूजा करते हैं या नहीं? क्या आप दर्शन के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं? क्या आप (पूजा के साथ) देश विरोधी गतिविधि करने जा रहे हैं?। मोदी ने कहा कांग्रेस हिंदुओं को अपने ही देश में सेकेंड क्लास सिटिजन बनाना चाहती है। क्या वे इसलिए वोट जिहाद की बात कर रहे हैं?

शिवसेना वाले मुझे जिंदा गाड़ने की बात कर रहे

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के नंदूरबार में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा गाड़ने की बात कर रहे हैं।

एक तरफ कांग्रेस है, जो कहती है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। दूसरी तरफ नकली शिवसेना मुझे जिंदा गाड़ने की बात करती है। मुझे गाली देते हुए भी ये लोग तुष्टिकरण का पूरा ध्यान रखते हैं।

इसके अलावा मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर भी चर्चा की। मोदी ने कहा- मैं 17 दिन से कांग्रेस को चुनौती दे रहा हूं। मैंने कांग्रेस से कहा है कि वो लिखकर बताए कि वो SC-ST और OBC के आरक्षण के टुकड़े नहीं करेंगे। और न ही मुसलमानों में बाटेंगे।

मेरे सवाल का कांग्रेस ने अब तक जवाब नहीं दिया है। इसका मतलब कांग्रेस का हिडन एजेंडा आपका हक लूटना है। मेरे इस चैलेंज पर कांग्रेस की चुप्पी का मतलब दाल में कुछ काला है।

PM मोदी के भाषण की मुख्य बातें…

1. आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर जैसा
आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला है। धर्म के आधार पर आरक्षण बाबा साहेब की भावना के खिलाफ है। संविधान की भावना के खिलाफ है, लेकिन कांग्रेस का एजेंडा है- दलित, पिछड़े, आदिवासी का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना।

2. जिनका रंग भगवान कृष्ण जैसा, कांग्रेस उन्हें अफ्रीकन मानती है
कांग्रेस के शहजादे के गुरु अमेरिका में रहते हैं। उन्होंने भारत के लोगों पर रंगभेदी टिप्पणी की है। जिनका रंग भगवान कृष्ण जैसा होता है, कांग्रेस उन्हें अफ्रीकन मानती है। इसलिए द्रौपदी मुर्मू जी का राष्ट्रपति बनना उन्हें मंजूर ही नहीं था। शहजादे के गुरु ने अमेरिका से कहा है कि राम मंदिर का निर्माण और रामनवमी का उत्सव भारत के विचार के खिलाफ है।

3. हमने आदिवासी की बेटी को राष्ट्रपति बनाया
NDA ने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया। लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि वो कौन लोग थे, जिन्होंने आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति का चुनाव हराने के लिए रात-दिन एक कर दिए थे। ये कांग्रेस वाले थे, जिन्होंने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए रात-दिन एक कर दिए थे।

4. कांग्रेस गरीबों के खिलाफ है
कांग्रेस वाले इतने अहंकार से भरे हुए हैं कि गरीब इनके लिए कोई मायने नहीं रखता। आज ये गरीब का बेटा आपका सेवक बनकर जब प्रधानमंत्री पद पर काम कर रहा है तो ये गरीब विरोधी मानसिकता वाले, शाही परिवार की मानसिकता वाले इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

5. शरद पवार हार से हताश हुए
महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता बारामती में चुनाव के बाद हताश हो गए हैं। उनको लगता है कि अगर 4 जून के बाद राजनीतिक जीवन में टिके रहना है, तो छोटे-छोटे दलों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए। इसका मतलब है कि नकली NCP और नकली शिवसेना ने कांग्रेस में मर्जर करने का मन बना लिया है।

पीएम मोदी के पिछले 3 दिनों में दिए गए बड़े बयान…

8 मई तेलंगाना: PM बोले- शहजादे ने अडाणी-अंबानी को गाली देना बंद किया, क्या टेंपो भरकर माल पहुंचा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को तेलंगाना के करीमनगर में कहा- पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे। 5 उद्योगपति, अंबानी और अडाणी, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी-अडाणी को गाली देना बंद कर दिया है…क्यों? पढ़ें पूरी खबर…

7 मई मध्यप्रदेश: PM मोदी बोले- मोदी को 400 सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे
PM मोदी ने धार में कहा, ‘मोदी को 400 सीटें चाहिए, ताकि मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को रोक सकूं। मुझे 400 सीटें चाहिए, ताकि कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 को फिर से वापस लाकर चिपका न दे। मोदी को 400 सीटें चाहिए, ताकि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे।’ पढ़ें पूरी खबर…

6 मई ओडिशा: लोगों से लूटा धन उन्हें वापस लौटाएंगे, इसके लिए कानूनी सलाह ले रहा हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘वे कानूनी सलाह ले रहे हैं कि लोगों से जो धन भ्रष्टाचार के जरिए लूटा गया है, उसे लोगों को कैसे लौटाया जाएगा।’ झारखंड के मंत्री के सचिव के नौकर के घर से मिले 30 करोड़ रुपए का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता है कि ऐसे लोग गांधी परिवार के करीबी क्यों निकलते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *