धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर कल यानी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई आएंगे। पीएम मोदी जमुई जिले के खैरा ब्लॉक के बल्लोपुर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की जनसभा को लेकर कड़ी सुरक
.
केंद्रीय टीम भी अब तक कई बार कार्यक्रम स्थल पहुंचकर निरीक्षण कर चुके हैं। गुरुवार की दोपहर मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने डीआइजी संजय कुमार के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों से वार्ता कर विधि-व्यवस्था के अलावा सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली।
तीसरी बार जमुई आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार जमुई पहुंच रहे हैं। लेकिन ये पहली बार होगा कि उनकी ओर से किसी बड़ी योजना की शुभारंभ यहां से किए जाएगा। शुक्रवार को 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी यहां से ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का शुभारंभ करेंगे।

जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसको लेकर प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर तीन हेलीपैड, जर्मन हैंगर टेंट और करीब 25,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था करने के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए हैं। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए बल्लोपुर मैदान पहुंचेंगे। जहां वे बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जनजातीय प्रदर्शनी भी लगाया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री जनजातीय सामग्री की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, जिसमें आदिवासी समुदाय के विकास और उनकी ओर से निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कई योजनाओं का ऐलान करेंगे।

6600 करोड़ रुपये की कई प्रोजेक्ट्स का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान 6600 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इनमें केंद्र और राज्य सरकार की बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। खास तौर पर आदिवासी समुदाय के विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं।