बेंगलुरु17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यह फोटो 12 मार्च 2024 की है। PM मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। यहां वे बेंगलुरु और राज्य के लिए कई विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं की कुल लागत 22 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है।
उनका पहला कार्यक्रम सुबह 11 बजे बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर होगा। यहां से वे तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं।
इसके बाद 1 बजे पीएम मोदी बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे। यह मेट्रो लाइन आरवी रोड (रगिगुड्डा) से बोम्मसंद्रा तक जाएगी। इसकी लंबाई 19.15 किलोमीटर है और इसमें 16 स्टेशन हैं। इस प्रोजेक्ट पर करीब 7,160 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
इन हाई-स्पीड ट्रेनों से यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक सफर का अनुभव मिलेगा और यात्रा समय में बड़ी कमी आएगी।

मेट्रो नेटवर्क 96 किलोमीटर बढ़ेगा
येलो लाइन शुरू होने के बाद बेंगलुरु मेट्रो का कुल नेटवर्क 96 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगा, जिससे लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री खुद इस मेट्रो में सफर भी करेंगे और आरवी रोड से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक की यात्रा करेंगे।
फेज-3 मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास
पीएम मोदी बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 का शिलान्यास भी करेंगे। इसकी लागत 15,610 करोड़ रुपए है। इसकी लंबाई 44 किलोमीटर से ज्यादा है। इसमें 31 स्टेशन है। यह प्रोजेक्ट शहर के रिहायशी, इंडस्ट्रियल, कारोबारी और शैक्षिक इलाकों को जोड़ेगा।
बेंगलुरु का नम्मा मेट्रो देश का दूसरा सबसे लंबा मेट्रो नेटवर्क है, जो रोज़ाना 8 लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा आसान बनाता है।

देश का मेट्रो नेटवर्क दुनिया में तीसरे नंबर पर फिलहाल भारत का मेट्रो नेटवर्क दुनिया में तीसरे नंबर पर है और जल्द ही दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क बनने की ओर है। अनुमान है कि देशभर में मेट्रो रोजाना करीब 1 करोड़ लोगों को सेवा देती है।
पीएम मोदी बेंगलुरु में शहरी कनेक्टिविटी परियोजनाओं के शुभारंभ के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें वे आने वाले वर्षों में शहर और राज्य के विकास के रोडमैप पर चर्चा कर सकते हैं।
PM ने 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, ये उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अगस्त 2024 को 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इवेंट में शामिल हुए। ये तीनों ट्रेनें चेन्नई से नागरकोइल, मदुरै से बेंगलुरु और मेरठ से लखनऊ के बीच चलेंगी। वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत पहली बार 15 फरवरी 2019 को मेक इन इंडिया स्कीम के तहत की गई थी।
इस समय देश में 100 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। वंदे भारत ट्रेनों का रूट देश के 280 से अधिक जिलों को आपस में जोड़ रही हैं। पूरी खबर पढ़ें…