PM had a personal conversation with saif ali khan | सैफ अली से PM ने की थी पर्सनल बातचीत: एक्टर के माता-पिता से लेकर बच्चों तक के बारे में की बात, तैमूर-जेह से मिलना चाहते हैं

28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सैफ अली खान ने हाल ही में दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कपूर परिवार की हुई मुलाकात के बारे में बात की। उन्होंने कहा- पीएम ने मेरे माता-पिता शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान के बारे में पर्सनली बातचीत की और उन्हें लगता है कि हम तैमूर और जहांगीर को भी उनसे मिलवाएंगे।

सैफ अली खान ने हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा- मुझे खुशी है कि मैं करीना, करिश्मा और रणबीर के कारण इस मुलाकात का हिस्सा बन सका। राज साहब की 100वीं जयंती मनाने के लिए उनके नाम पर एक डाक टिकट होना परिवार के लिए बड़ा सम्मान है।

सैफ ने कहा- ‘पीएम एक दिन संसद में रहने के बाद उन लोगों से मिलने आए थे। इसलिए मुझे लगा कि वो थके हुए होंगे लेकिन उन्होंने मुस्कुराते हुए हम सभी से बहुत अच्छे से मुलाकात की। पीएम पूरे टाइम हम सबके साथ अटेंटिव रहे।’

सैफ अली खान ने आगे कहा- ‘पीएम ने तैमूर और जेह के बारे में भी पूछा। साथ ही उन्होंने मेरे माता-पिता शर्मिला टैगोर और दिवंगत मंसूर अली खान के बारे में पर्सनली बातचीत की। उन्हें लगता है कि हम तैमूर और जहांगीर को भी उनसे मिलवाएंगे।’

सैफ ने बताया- ‘करीना के कहने पर पीएम ने तैमूर और जेह के लिए एक कागज पर सिग्नेचर किए थे। मुझे लगा कि वह देश चलाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं, और फिर भी सभी चीजों में जुड़ने के लिए समय निकाल रहे हैं। मैंने उनसे पूछा कि उन्हें कितना आराम मिलता है तो पीएम ने बताया कि उनको रात में लगभग तीन घंटे का ही आराम मिलता है।’

सैफ ने कहा कि यह मेरे लिए एक खास दिन था। हमने पीएम को हमसे मिलने और परिवार को इतना सम्मान देने के लिए अपना कुछ कीमती समय निकालने के लिए धन्यवाद दिया।

इस हफ्ते की शुरुआत में, करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रिद्धिमा कपूर साहनी, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, समेत कपूर खानदान के बाकी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान कपूर खानदान ने पीएम को राज कपूर की 100वीं जयंती समारोह के लिए इन्वाइट किया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *