अमरकंटक के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ अमरकंटक थाने में एक शिकायत की गई है। इसमें कहा गया है कि पांच साल से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय ने एक बोर्ड लगाकर कर्मचारियों के आवासीय परिसर के शौचालय और गं
.
शिकायत श्रीधर शर्मा शिकायत में कहा कि सीवरेज के पानी को गुप्त नर्मदा बताने के मामले में प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी पर केस दर्ज किया जाए।
शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने गुप्त नर्मदा का बोर्ड हटा दिया और एसडीएम राजेंद्र ग्राम को लिखित में दिया कि “गुप्त नर्मदा” का साइन बोर्ड हटा दिया गया है। उन्होंने पांच वर्षों तक जानबूझकर इस झूठ का प्रचार किया, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई और हिंदू समाज की आस्था के साथ खिलवाड़ किया। यह एक गंभीर अपराध है, जिसके लिए तत्काल कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वहीं पुलिस ने शिकायत पर जांच करने की बात कही है।