राष्ट्रीय स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शेखपुरा के खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
शेखपुरा के 4 ताइक्वांडो खिलाड़ी मध्य प्रदेश के विदिशा में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार टीम की ओर से खेलेंगे। इस 5 दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 12 नवंबर तक मध्य प्रदेश के पुलिस लाइन स्टेडियम विदिशा मे क
.
स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया और मध्य प्रदेश राज्य सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में देश भर के खिलाडी अंडर 14/ 17 आयु वर्ग में हिस्सा ले रहे हैं।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव- सह-अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक विश्वाजीत कुमार ने बताया कि बिहार की ओर से शेखपुरा ताइक्वांडो संघ के 2 बालिका व 2 बालक खिलाड़ी समेत 4 खिलाडी दल प्रबंधक कुंदन कुमार के नेतृत्व में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।
8 से 12 नवंबर तक ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।
दानापुर के लिए खिलाड़ी हुए रवाना
चारों खिलाड़ी और दल प्रबंधक कुंदन के साथ बुधवार के दिन शेखपुरा से दानापुर के लिए रवाना हुए। जहां से सारे खिलाड़ी बिहार टीम में शामिल होकर मध्य प्रदेश जाएंगे l संपन्न राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर टीम में खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
अंडर 14 बालक / बालिका वर्ग में अंडर-22 किग्रा. भार में करिश्मा कुमारी, ओवर 41 किग्रा. भार वर्ग में विश्वजीत कुमार ,अंडर 17 बालक/ बालिका वर्ग में,अंडर-59 किग्रा. भार वर्ग में ख़ुशी सिन्हा और अंडर-51 किग्रा. भार वर्ग में हिमांशु कुमार खेलेंगे। जबकि, जिला से अंडर 17 बालक / बालिका के दल प्रबंधक के रूप कुंदन कुमार बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
मध्य प्रदेश के पुलिस लाइन स्टेडियम में खेल का आयोजन होगा।
खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जितने के आधार पर किया गया है। टीम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना की ओर से भेजी जा रही है। शेखपुरा के ताइक्वांडो खिलाड़ी पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर जिला के साथ-साथ बिहार राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करते आ रहे हैं l इस बार भी खिलाड़ियों से काफी उम्मीद है कि वह बिहार को अपने हुनर का जलवा दिखाते हुए पदक देने में सफल रहेंगे l
डिप्टी कलेक्टर – सह – उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा धर्मराज कुमार ने खिलाड़ियों और प्रशिक्षको को खिलाड़ियों को जीतकर आने की शुभकामना दी है।