अमृतसर | सावन महीने में वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए शहर के कई समाज सेवी संस्थाएं पार्क और सड़कों के आस-पास पौधे लगा रही हैं। वहीं न्यू अमृतसर गोल्डन गेट पैरामिड सिटी के ए ब्लॉक पार्क में समाज सेवक जसपाल सिंह पाली की ओर से पौधे लगाए गए।
.
मंगलवार को लगाए पौधों में कनेर, नीम, अबला समेत कई फलदार और छायादार पौधे लगाए। इस मौके पर गुरशरण सिंह, प्रेरणा, डॉ. सहदेव, हरपिंदर सिंह, सन्नी अशोक सोहल, पुनीत बांसल, हरशरण आदि मौजूद थे।