Plane crashes into runway at Istanbul airport | इस्तांबुल एयरपोर्ट पर रनवे से टकराया प्लेन: कार्गो बोइंग 767 प्लेन का लैंडिंग गियर हुआ खराब; प्लेन पेरिस से इस्तांबुल की ओर आ रहा था



इस्तांबुल26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस्तांबुल एयरपोर्ट पर रनवे से प्लेन टकरा गया। कार्गो बोइंग 767 प्लेन का लैंडिंग गियर ख़राब होने के कारण तुर्की में उतरते समय दुर्घटना हो गया घटना बुधवार सुबह की है, जब अमेरिकी डाक कंपनी फेडएक्स का विमान पेरिस से इस्तांबुल की ओर आ रहा था। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन का अगला हिस्सा कंक्रीट से टकराया और जमीन से टकराते ही आग की लपटें और धुआं उठने लगा। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *