डीसी कपूरथला के नेतृत्व में जिला स्तरीय तालमेल एवं निगरानी कमेटी का गठन किया गया।
कपूरथला में पराली जलाने से निपटने के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार डीसी कपूरथला के नेतृत्व में जिला स्तरीय तालमेल एवं निगरानी कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी के चेयरमैन डीसी अमित कुमार पांचाल होंगे और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के कार्
.
डीसी ने बताया कि कमेटी की बैठक साप्ताहिक क्रम में होगी। जिसमें पराली जलाने के दुष्परिणामों पर जागरूकता गतिविधियों और आग लगने की घटनाओं पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा, तहसील स्तर पर उप मंडलीय निगरानी समिति के अध्यक्ष सब डिवीजन मजिस्ट्रेट होंगे, DSP और BDPO मेंबर होंगे। ब्लॉक कृषि अधिकारी कनवीनर होंगे। समिति की बैठक प्रतिदिन या एक दिन बाद होगी।
डीसी ने कहा कि टीमें सरकारी विभागों, निगमों के अधिकारियों और कर्मचारियों के खेतों के बारे भी जानकारी एकत्र करेंगी। ताकि वह भी अपनी फसली अवशेष न जलाएं। अगर कोई सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों अपने खेतों में आग लगाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बेहतर तालमेल और रिपोर्टिंग के लिए सभी मॉनिटरिंग का सभी काम PPCB और PRSC बनाये गए है। ATR ऐप के माध्यम से नजर रखी जाएगी। डीसी अमित कुमार पांचाल ने कहा कि पराली जलाने से रोकने के लिए ग्रामीण स्तर पर पहले से ही जागरूकता अभियान चल रहा है। उन्होंने किसान भाइयों से पर्यावरण संरक्षण के लिए अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि फसली अवशेष/पराली जलाने से न केवल पर्यावरण प्रदूषित होता है, बल्कि हमारी मिट्टी की उपजाऊ शक्ति भी कम होती है।