PL Points Table 2024 Update; Orange Cap Purple Cap | SRH vs RR | IPL 2024 का गणित: हारकर भी नंबर-1 पर कायम राजस्थान, नटराजन बने टॉप विकेट टेकर; आज हारी तो बाहर होगी MI

स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में लीग स्टेज के 50 मैच खत्म हो चुके हैं। गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराया। इस नतीजे से हैदराबाद ने टॉप-4 में एंट्री कर ली, वहीं राजस्थान अब भी टॉप पर कायम है।

पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…

हैदराबाद ने बनाई टॉप-4 में जगह
गुरुवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। राजस्थान ने जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी।

  • सनराइजर्स हैदराबाद के 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार से 12 पॉइंट्स हो गए। टीम चौथे नंबर पर पहुंची, इससे पहले हैदराबाद पांचवें नंबर पर था।
  • राजस्थान रॉयल्स को 10 मैचों में दूसरी ही हार मिली, टीम 8 जीत से 16 पॉइंट्स लेकर टॉप पर है। उन्हें क्वालिफाई करने के लिए 4 मैचों में महज एक ही जीत चाहिए।

आज बाहर हो सकती है मुंबई
17वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई में मैच खेला जाएगा। मुंबई के 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार से महज 6 पॉइंट्स हैं और टीम 9वें नंबर पर है। आज अगर टीम हारी तो प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनेगी। जीतने पर टीम 8वें नंबर पर पहुंच जाएगी। मुंबई को प्लेऑफ रेस में बने रहने के लिए आखिरी चारों मैच जीतने ही होंगे।

कोलकाता पहुंच सकती है प्लेऑफ के करीब
कोलकाता नाइटराइडर्स के 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार से 12 पॉइंट्स हैं। टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। मुंबई को हराकर टीम 14 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 में अपनी सिचुएशन मजबूत कर लेगी। हारने पर भी टीम बेहतर रन रेट के कारण दूसरे नंबर पर ही रहेगी।

टॉप-5 स्कोरर में पहुंचे पराग
राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग टूर्नामेंट के टॉप-5 रन स्कोरर में पहुंच गए, वह चौथे नंबर पर पहुंचे। उनके 10 मैचों में 409 रन हैं। CSK के ऋतुराज गायकवाड 509 रन के साथ टॉप पर हैं।

नटराजन के पास पहुंची पर्पल कैप
SRH के थंगारसु नटराजन ने राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट लिए, इसी के साथ टॉप विकेट टेकर में वह पहले नंबर पर पहुंच गए। नटराजन के 15 विकेट हो गए। आज MI के जसप्रीत बुमराह 2 विकेट लेकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।

बाउंड्री मास्टर्स में तीसरे नंबर पर पहुंचे हेड
SRH के ट्रैविस हेड ने राजस्थान के खिलाफ 6 चौके लगाए, इसी के साथ टूर्नामेंट के टॉप बाउंड्री मास्टर्स में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। CSK के ऋतुराज गायकवाड 53 चौकों के साथ टॉप पर हैं।

क्लासन अब भी हैं सिक्सर किंग
SRH के हेनरिक क्लासन अब भी टूर्नामेंट के सिक्सर किंग बने हुए हैं। उन्हीं की टीम के अभिषेक शर्मा दूसरे नंबर पर हैं, क्लासन के 31 और अभिषेक के 28 सिक्स हैं। आज KKR के सुनील नरेन 8 सिक्स लगाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *