Pistol pointed police Jhajjar dighal toll plaza scorpio boys rohtak firing crime update | झज्जर में पुलिस पर तानी पिस्तौल: बदमाश स्कॉरपियों से फरार, रोहतक में फाइरिंग करके भागे – Jhajjar News


हरियाणा के झज्जर में देर रात पुलिस पर ही बदमाशों ने पिस्टल तान दी और वहां से फरार हो गए। रोहतक से फायरिंग करके भागने वाले बदमाशों ने झज्जर में भी पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। नाकाबंदी कर पुलिस उसी स्कोरपियो के लिए कर रही थी तलाश कर रही थी। पुल

.

देर रात झज्जर पुलिस कंट्रोल रूम पर रोहतक में फायरिंग करके बदमाश भागे हैं। जो कि काली स्कॉरपियों में कई लड़के हैं। शिकायत में पुलिस कर्मचारी ने बताया कि झज्जर पुलिस ने डीघल टोल पर चेकिंग के लिए नाका लगा दिया। काली स्कॉरपियो आयी तो रोकने की बजाय पुलिस कर्मी पर चढ़ाने का प्रयास किया।

टॉल होने के कारण स्कॉरपियो रोकनी पड़ी और दो लड़के उतरे जिनको चैक किया गया तो उनमें से एक लड़के ने पुलिस कर्मी पर पिस्टल तान दी। जबकि पुलिस कर्मचारी ने एक दम पिस्टल पर हाथ मार दिया जो कि लड़के के हाथ से नीचे गिर गई।

इतने में स्कॉरपियो को अंदर बैठे ड्राइवर ने स्टार्ट कर भगा लिया और वो लड़के भी उसमें बैठकर भाग गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *