Pipeline burst, water will not be available in many areas of the capital this morning | जल संकट: पाइप लाइन फूटी, राजधानी के कई इलाकों में आज सुबह नहीं आएगा पानी – Raipur News


तेलीबांधा उद्योग भवन के पास पानी सप्लाई की राइजिंग मेन लाइन फूट गई है। यह भाठागांव के 80 एमएलडी फिल्टर प्लांट से जुड़ी हुई है। इस लाइन से राजेंद्र नगर, श्याम नगर, तेलीबंधा, शंकर नगर, खमतराई और भनपुरी की पानी टंकियों में पानी पहुंचता है।

.

पाइपलाइन फूटने के कारण ये सभी टंकियां रविवार शाम की सप्लाई के लिए नहीं भरी जा सकीं। इस वजह से करीब एक लाख लोगों को शाम की पाली में पानी नहीं मिला। सोमवार को सुबह की पाली में भी पानी नहीं मिलेगा। सोमवार शाम से पानी की सप्लाई सामान्य हो सकेगी। रविवार को तेलीबांधा के पास मेन राइजिंग लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है।

नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी दोपहर से पाइपलाइन मरम्मत करवा रहे हैं। पाइपलाइन रिंग रोड के किनारे बड़े नाले से होकर गुजरी है। पाइप लाइन फूटने के कारण लगातार पानी आ रहा है इस वजह से कर्मचारियों को मरम्मत में दिक्कत आ रही है। स्थानीय पार्षद शीतल कुलदीप बोगा ने पहुंचकर मरम्मत की जानकारी ली।

नगर निगम में जल विभाग के ईई नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि पानी की वजह से मरम्मत में काफी वक्त लग रहा है। देर रात तक मरम्मत का काम चलेगा। इसलिए सोमवार को सुबह भी पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी।

जोरा में दो दिन से पानी नहीं : जोरा पानी टंकी से पिछले दो दिनों से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार को छोकरा नाला के पास टंकी से जुड़ी पाइपलाइन में बड़ा लीकेज आ गया है। इसकी मरम्मत की गई, लेकिन वहीं पर फिर से दूसरा लीकेज निकल आया। इस वजह से रविवार को भी पानी नहीं मिला। रविवार को सुबह और शाम दोनों टाइम सप्लाई बंद रही।

श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा के पूर्व अध्यक्ष डा. देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि दो दिनों से जोरा टंकी से पानी नहीं आ रहा है। नगर निगम की ओर से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। लोगों ने जब पूछताछ की तब जोन-9 के अफसरों ने बताया कि पाइपलाइन लीकेज हो गई है। अफसर यह नहीं बता पा रहे हैं कि पानी कब तक आएगा।

सभी विभाग आधुनिक हो रहे हैं। सूचना तंत्र मजबूत हो रहा है, लेकिन निगम की व्यवस्था आज भी पुराने ढर्रे पर चल रही है। इस तरह की कोई समस्या आने पर लोगों को जानकारी देनी चाहिए, ताकि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें। बताया जा रहा है कि नगर निगम के अधिकारी तेलीबांधा राइजिंग लाइन की मरम्मत करने के बाद छोकरा नाला के पास जोरा टंकी से जुड़ी सप्लाई लाइन की मरम्मत करेंगे।

सोमवार की शाम से इन इलाकों में खुलेगा नल राजेंद्र नगर, शैलेंद्र नगर, भवानी नगर, तेलीबांधा, अवंति विहार, श्याम नगर, शंकर नगर शांतिनगर, राजातालाब का कुछ हिस्सा, गीतांजलि नगर, भनपुरी, कविता नगर, सतनामी पारा, खमतराई, भनपुरी, उरला का कुछ हिस्सा, गोपाल नगर, भुवनेश्वर नगर, जोरा, लाभांडीह व सहित आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *