![]()
शेखपुरा में महुली थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम तस्करी के मवेशियों से भरे एक पिकअप वैन को जब्त किया है। पुलिस ने शेखपुरा-महुली मुख्य सड़क मार्ग पर चलाए गए अभियान के दौरान 2 पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया।
.
गिरफ्तार तस्करों की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी मोहम्मद सज्जाद (पिता जुम्मन कुरैशी) और मोहम्मद मिस्टर (पिता हाशिम कुरैशी) के रूप में हुई है।
नवादा से शेखपुरा की ओर ला रहे थे
महुली थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर राम प्रवेश भारती के नेतृत्व में यह चेकिंग अभियान चलाया गया था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों तस्कर नवादा से तस्करी के मवेशियों को पिकअप वैन में भरकर शेखपुरा की ओर ला रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
मवेशियों को शेखपुरा गौशाला भेजने की प्रक्रिया शुरू
पिकअप वैन की तलाशी लेने पर उसमें से पांच मवेशी बरामद किए गए। इन मवेशियों को शेखपुरा गौशाला भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तस्करों में मोहम्मद सज्जाद कुरैशी के खिलाफ अरियरी थाने में जानलेवा हमला सहित कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
