Pickup hits bike rider, death | पिकअप ने मारी बाइक सवार को टक्कर, मौत: प्रतापगढ़ से अपने गांव की ओर जा रहा था, पिकअप ड्राइवर मौके से फरार – pratapgarh (Rajasthan) News

राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद वह खाई में पलट गई। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। शव को

.

एम्बुलेंस से युवक का शव जिला अस्पताल पहुंचाया।

एम्बुलेंस से युवक का शव जिला अस्पताल पहुंचाया।

धमोतर थाने के निरीक्षक ईश्वरलाल ने बताया- मलावदा निवासी प्रकाश मीणा प्रतापगढ़ से अपने गांव की ओर जा रहा था। नेशनल हाईवे-56 पर बारावरदा गौशाला के सामने, छोटी सादड़ी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस दौरान पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना पर धमोतर थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस के पायलट बाबूलाल मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *