सहारनपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव मोरा में एक निर्माणाधीन मकान पर लिंटर डालने के लिए मजदूर लेंटर मशीन लेकर ट्रैक्टर से निकले थे। लेकिन दिल्ली-यमनोत्री हाईवे पर गांव जम्बूगढ़ के पास तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। जि
.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार मजदूर उसके नीचे दब गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को बाहर निकाला।
घटना में पांच मजदूर घायल हो गए। इनमें अमित, काकन, ओमीलाल और बंगाली की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। सभी मजदूर गांव भैंसराउ निवासी हैं।
हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को गाड़ी से चालक का मोबाइल फोन मिला है, जिसकी मदद से उसकी तलाश की जा रही है।
घायल मजदूरों को नानौता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया। गांव भैंसराउ के रमेश पुत्र ओम प्रकाश ने पिकअप चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है।