Pickup-auto collision, two children died | पिकअप-ऑटो में टक्कर, दो बच्चों की मौत: जमुई में बारात से लौट रहे थे सभी, तीन घायलों को पटना किया गया रेफर – Jamui News


जमुई में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे सोमवार की रात खैरा प्रखंड के सोनेल डहुआ गांव के बारात से लौट रहे थे। हादसा तब हुआ जब खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर हरदीमोह के पास आंधी के कारण गिरे पेड़ की वजह से ऑटो

.

तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान चंदन मांझी के बेटे ऋषि कुमार(10) और जोधन मांझी के बेटे गल्लू कुमार(10) के रूप में हुई है। वहीं गौतम मांझी (12), दीपक कुमार (11) और मोदी कुमार (12) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सभी बच्चे गांव के संतोष मांझी के बेटे चूटर मांझी की शादी में जमुई शहर के हरनाहा गांव गए थे। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।

जांच में जुटी पुलिस

खैरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक बच्चों के परिजनों का सदर अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *