राज्य में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को बेहतर करने की दिशा में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) ने कई स्तर पर पहल शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब विभाग की ओर से विभिन्न पदों के लिए कुल 4135 भर्ती की जाएगी। पूरी प्रक्रिया 3 एजेंसी पूरी करेगी। पदों का
.
कहा कि राज्यभर में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का संकल्प मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया है। अगले साल के मध्य तक राज्यभर में हर घर नल का जल योजना को पूरा कर दिया जाएगा। 3 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक में 821 पदों को सृजित करने पर मुहर लग चुकी है। इसमें पंप ऑपरेटर संवर्ग में 328 और कार्य निरीक्षक (यांत्रिक) के लिए 493 पद शामिल किए गए हैं। सब मिलाकर 4135 पदों पर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जाने वाली रिक्तियां
1. शोध संवर्ग / शोध सहायक (रसायनज्ञ) 69
2. शोध संवर्ग / प्रयोगशाला सहायक 143
3. निम्नवर्गीय लिपिक 230
4. परिचारी 371
5. की-मैन सह चौकीदार 576
6. खलासी 689कुल पद – 2078
बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जाने वाली रिक्तियां
1. कार्य निरीक्षक 1114
2. वाहन चालक 04
कुल पद 1118
बिहार लोक सेवा अयोग को भेजी जाने वाली रिक्तियां
1. सहायक अभियंता (असैनिक) 113
2. सहायक अभियंता (यांत्रिक) 05