अस्पताल में उपचाररत चचेरा भाई।
अजमेर के गुलाब बाड़ी उत्सव वाटिका के सामने गली नंबर एक में एक शराबी युवक ने अपने चाचा और चचेरे भाई पर यह कहते हुए पेट्रोल उंड़ेल दिया कि मेरे साथ त्योहार क्यों नहीं मना रहे, मैं सब को मार डालूंगा। बचने के प्रयास के बावजूद चाचा और उनके पुत्र के शरीर प
.
पास में रखे दीपक से आग भभक गई। चपेट में आने से पिता पुत्र झुलस गए। चंद्र प्रकाश और उनके पुत्र उज्जवल भाटी का 30 से 40 फीसदी शरीर झुलस गया। दोनों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर आरोपी दिवाकर भाटी ने मकान में रखे गैस सिलेंडर जलाने की धमकी दी है। अलवर गेट थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर झुलसे पिता-पुत्र और उनके परिजनों के बयान दर्ज किए हैं।
चचेरा भाई जो झुलसा।
दो दिन से मचा रहा उत्पात, पुलिस ने डांटा, समझाने पर भी नहीं माना
वारदात में झुलसे चंद्र प्रकाश भाटी की पत्नी मोना भाटी ने बताया कि उनका भतीजा दिवाकर भाटी पिछले दो दिन से शराब पीकर उत्पात मचा रहा है। शुक्रवार को दिवाकर ने घर में गैस सिलेंडर में आग लगाने की कोशिश की थी। इस मामले में पुलिस को सूचित किया गया था। पुलिस कर्मियों ने दिवाकर को डांटा-फटकारा और समझा कर छोड़ दिया था।
शनिवार को दिवाकर भाटी नशे की हालत में हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल लेकर यह धमकियां दे रहा था कि पूरे घर को जला दूंगा। शाम को वह पति चंद्रप्रकाश के साथ बाजार गई थी। बाजार से लौटी तो दिवाकर हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर आ गया। पुत्र उज्जवल उस समय दीपक लगा रहा था। पति और पुत्र ने दिवाकर के हाथ से पेट्रोल की बोतल छीनने की कोशिश की थी, लेकिन इस दौरान दिवाकर ने दोनों पर पेट्रोल छिड़क दिया था। फर्श पर पेट्रोल फैलने से फिसलन हो गई थी। पास में दीपक की लौ से पेट्रोल भभक उठा और पति व पुत्र आग की चपेट में आ गए। मोना भाटी ने बताया कि दिवाकर भाटी बार-बार यह कह रहा था कि उसके साथ त्योहार क्यों नहीं मना रहे। उसने धमकी दी है कि घर से सिलेंडरों में आग लगा देगा।
चाचा जो झुलसा।