.
करतला के रामपुर पेट्रोल पंप से 6 लाख रुपए लेकर बाइक में घर लौट रहे संचालक पर जंगल के रास्ते में एक व्यक्ति ने डंडे से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए पेट्रोल पंप संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरबा के करतला थाना अंतर्गत रामपुर गांव में पेट्रोल पंप स्थित है। उक्त पेट्रोल पंप का किराए में सक्ती निवासी संतोष गोयल द्वारा संचालन किया जाता है।
सोमवार को संतोष गोयल दिनभर अपने पेट्रोल पंप में थे, जहां से शाम करीब 6 बजे वे 6 लाख रुपए थैले में लेकर बाइक से सक्ती स्थित अपने घर जाने रवाना हुए। वे जब कोरबा-रागयढ़ बॉर्डर के समीप अंधरीकोना के पास जंगल के रास्ते से गुजर रहे थे। अचानक दौड़ते हुए पहुंचे एक व्यक्ति ने अपने पास रखे डंडे से उनके सिर पर हमला कर दिया। इससे सिर से खून बहने लगा। वे संभल पाते, इससे पहले हमलावर व्यक्ति ने उनसे मारपीट कर बाइक के हैंडल में टंगे 6 लाख रुपए से भरी थैली लूट ली। घटना के बाद आरोपी जंगल के रास्ते भाग निकला। घटना के बाद घायल संतोष गोयल ने अपने मोबाइल से करतला पुलिस व परिजन को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही करतला थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां प्रांरभिक जानकारी लेने के बाद घायल संतोष गोयल को जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है। क्षेत्र में नाकाबंदी कर संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है। करतला थाना प्रभारी आशीष सिंह के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि संतोष गोयल उसी रास्ते से आवाजाही करते थे। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि आरोपी को उनके बारे में पूरी जानकारी थी। लूट की वारदात को या तो उनका पीछा करने के बाद या फिर पहले से घात लगा अंजाम दिया है।