Peru Bus Accident Rescue Operation Video Update | Peru News | पेरू में बस हादसा, 25 की मौत: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, नीचे नदी में बहे कई यात्री, तलाश जारी


वॉशिंगटन1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
ये हादसे के बाद का फुटेज है। इसमें स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल ले जा रहे हैं। - Dainik Bhaskar

ये हादसे के बाद का फुटेज है। इसमें स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल ले जा रहे हैं।

साउथ अमेरिका के पेरू में सोमवार को खाई में बस गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। घटना उत्तरी पेरू में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस लगभग 200 मीटर (लगभग 650 फीट) गहरी खाई में गिरी। नीचे नदी थी। कई यात्री इसमें बह गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

रेस्क्यू वर्कर और फायरफाइटर्स घटनास्थल पर मौजूद हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं लोकल प्रशासन ने इलाके में 48 घंटे के शोक की घोषणा की है। वहीं अधिकारी हादसे की वजह की जांच कर रहे हैं।

हादसे के बाद की तस्वीरें…

बस लगभग लगभग 650 फीट गहरी खाई में गिरी।

बस लगभग लगभग 650 फीट गहरी खाई में गिरी।

रेस्क्यू टीम ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

रेस्क्यू टीम ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

पिछले साल पूरू में सड़क हादसों में 3,100 से भी ज्यादा मौतें हुई हैं।

पिछले साल पूरू में सड़क हादसों में 3,100 से भी ज्यादा मौतें हुई हैं।

पेरू में पिछले साल सड़क हादसों में 3 हजार से ज्यादा मौतें
पेरू में अक्सर ऐसी एक्सीडेंट की खबरें सामने आती रहती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी वजह खराब सड़कें, ट्रैफिक सिस्टम की कमी, प्रशासन की लापरवाही और लोगों का तेज स्पीड में गाड़ी चलाना है। पिछले साल सड़क हादसों में 3100 लोगों की मौत हुई थी।

यह खबर भी पढ़ें…

अमेरिका में तीन दिन पहले सड़क हादसे में 3 भारतीय महिलाओं की मौत हुई थी

हादसा साउथ कैरोलिना के ग्रीनविले काउंटी में 27 अप्रैल को हुआ।

हादसा साउथ कैरोलिना के ग्रीनविले काउंटी में 27 अप्रैल को हुआ।

अमेरिका में 27 अप्रैल को कार हादसे में 3 भारतीय महिलाओं की मौत हो गई थी। हादसा साउथ कैरोलिना के ग्रीनविले काउंटी में हुआ। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों महिलाएं गुजरात के आणंद जिले की रहने वाली थीं।

इनका नाम रेखाबेन पटेल, संगीताबेन पटेल और मनीषाबेन पटेल है। हादसा उस वक्त हुआ, जब महिलाओं की SUV कार हाईवे पर अनियंत्रित होकर पहले बैरिकेड से टकराई, फिर पुल से नीचे गिरकर पेड़ों में फंस गई। पूरी खबर पढ़ें …

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *