Perth Test: India lead by 218 runs on day two preview link | पर्थ टेस्ट: दूसरे दिन भारत की लीड 218 रन हुई: यशस्वी-राहुल की हाफ सेंचुरी; तीसरे दिन का खेल 7.50 बजे शुरू होगा

स्पोर्ट्स डेस्क18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 100 रन से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप कर ली है। - Dainik Bhaskar

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 100 रन से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप कर ली है।

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। टीम ने शनिवार को बिना विकेट खोए 172 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन पर नाबाद लौटे। दोनों 346 गेंद में 172 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत को पहली पारी के बाद 46 रन की बढ़त मिली थी, जो बढ़कर 218 रन की हो गई है। तीसरा दिन आज सुबह 7.50 बजे से खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ने 37 रन पर 3 विकेट गंवाए

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने सुबह 67/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया था। टीम ने 37 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए थे। विकेटकीपर एलेक्स कैरी अपने पहले दिन के स्कोर में 2 रन ही जोड़ सके और कुल 21 रन बनाए, जबकि नाथन लायन ने 5 रन का योगदान दिया। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए।

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके। डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले। मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी।

जायसवाल और राहुल की नाबाद फिफ्टी

शनिवार को भारतीय ओपनर्स के नाम दोनों सेशन रहे। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को सफलता नहीं हासिल करने दी। यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया है। उन्होंने ओपनर केएल राहुल के साथ मिलकर 172* रन जोड़े। यशस्वी 90 रन बनाकर नाबाद हैं।

यशस्वी जायसवाल के बाद केएल राहुल ने भी हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 48वें ओवर में मिचेल मार्श की बॉल पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। वे 62 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्‌डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन​​​​​​।

————————————————

क्रिकेट की ये खबर भी पढ़ें… यशस्वी ने एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाए

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारत के ओपनर्स 172 रन की पार्टनरशिप करने के बाद नॉटआउट लौटे। यशस्वी जायसवाल 90 और केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *