छत्तीसगढ़ की डोंगरगढ़ पुलिस ने नकली ब्रांड टैग लगाकर मार्केट में बीड़ी बेच रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गोला, मनोहर और अन्य बीड़ी ब्रांड के नाम पर नकली बीड़ी बेच रहा है।शिकायत धमतरी के सदर बाजार स्थित गोला बीड़ी व
.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी रविंद्र साकरे के दंतेश्वरी पारा स्थित ठिकाने पर छापा मारा। आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में नकली बीड़ी पैकेट और लेबल बरामद किए है। इसमें गोला बीड़ी और मनोहर बीड़ी के नाम के 687 कट्टा नकली बीड़ी, 20 कट्टा बिना लेबल की बीड़ी, मनोहर बीड़ी के 2500 रैपर, 345 बादशाही बीड़ी का 300 लेबल सहित अन्य सामग्री शामिल थी।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोकल मार्केट से सस्ती बीड़ी खरीद कर उन्हें अलग-अलग ब्रांड के नाम से पैक कर बाजार में बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस एवं कॉपीराइट अधिनियम की धारा के तहत कानूनी कार्रवाई की है।