People troubled by electricity reached the public hearing center | बिजली से परेशान लोग पहुंचे जनसुनवाई केंद्र पर: लॉ वोल्टेज, पोल और ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग की बताई समस्याएं, गर्मी के साथ बढ़ रहा बिजली का लोड – Bharatpur News

भरतपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जनसुनवाई केंद्र पर पहुंचे लोग। - Dainik Bhaskar

जनसुनवाई केंद्र पर पहुंचे लोग।

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे लोग बिजली समस्याओं को लेकर परेशान हो रहे हैं। जिसके सामधान के भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड़ भरतपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में जनसुनवाई के लिए कैंप लगा रहा है। शुक्रवार को BESL ने बिजली घर स्थित सब-डिविजनल कार्यालय पर एक कैंप लगाया। जिसमें लोग तरह-तरह की समस्याएं लेकर पहुंचे। BESL के अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके जल्द ही समाधान के आश्वासन दिया।

BESL के जनसंपर्क अधिकारी सुधीर प्रताप सिंह ने बताया कि,

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *