People of Sood community tasted different varieties of mangoes | सूद समाज के लोगों ने विभिन्न किस्म के आमों का स्वाद चखा – Chandigarh News


चंडीगढ़ | सूद सभा चंडीगढ़ की ओर से रविवार को सूद भवन सेक्टर 44-ए चंडीगढ़ में वार्षिक मैंगो फेस्टिवल 2024 का आयोजन किया गया। सूद-भवन सेक्टर 44 चंडीगढ़ परिसर में लगाए गए इस मैंगो फेस्टिवल 2024 में ट्राईसिटी चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला तथा आसपास के अन्य

.

मैंगो फेस्टिवल के दौरान वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं और बच्चों के लिए आम खाने की प्रतियोगिता, आकर्षण का केंद्र रही। इस वर्ष मांगो मेले का आयोजन अमित सूद वाइस प्रेसिडेंट सूद सभा चंडीगढ़ की अध्यक्षता में हुआ। सूद सभा, चंडीगढ़ के अध्यक्ष अश्विनी सूद महासचिव सुधीर सूद तथा वित्त सचिव खुशविंदर सूद ने सूद बिरादरी की परंपराओं के महत्व के बारे में इस मेले के दौरान मौजूद सूद बिरादरी के लोगों का संबोधन किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *