People of a particular community attacked the animal with a sword | विशेष समुदाय के लोगो ने पशु पर तलवार से हमला: विरोध करने पर युवक की पिटाई, अक्रोशित लोग कर रहे हैं गिरफ़्तारी की मांग – Jharkhand News


गढ़वा शहर के मझिआंव मोड़ के पास देर रात्रि एक विशेष समुदाय के लोगो ने पशु पर तलवार से हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय युवकों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी विशेष समुदाय की भीड़ ने मारपीट किया। जिसके बाद युवक सदर को अस्पताल मे इलाज

.

30 जून को सालाना उर्स कार्यक्रम में घटी घटना

गढ़वा शहर के पुरानी बाजार स्थित हज़रत मलंग शाह दाता का 30 जून को सालाना उर्स कार्यक्रम था। इसके लिए प्रत्येक वर्ष एक जुलूस निकाला जाता है। उसी जुलूस में मौजूद कुछ शरारती तत्वों द्वारा मझिआंव मोड़ पर खड़े एक बैल पर तलवार और बोतल से हमला कर जख्मी कर दिया। मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने जब उसके चीखने की आवाज सुनी तो देखा की पशु घायल है। उसे इलाज की जरूरत है वह प्राथमिक इलाज कर ही रहा था की भीड़ से निकल कर आए कुछ युवकों द्वारा इलाज कर रहे युवकों पर हमला कर दिया। इस घटना मे तीन युवक तो किसी तरह बच निकले।

घायल युवक का चल रहा है इलाज
एक युवक पर सभी झपट पड़े और उसके साथ मारपीट घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया। डॉक्टर ने कहा की युवक घायल है जिसका इलाज़ किया जा रहा है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही शहर के लोग आक्रोशित हैं। और मझिआंव मोड़ पर जमा हो कर जहां एक ओर उनके द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

इधर विश्व हिंदू परिषद के लोग गिरफ्तारी की कर रहे है मांग
जानकारी के अनुसार देर रात हुई घटना को लेकर हिंदू समाज के सभी सुबह को सभी मझिआंव मोड से पैदल सकड़ो की संख्या में रंका मोड से होते हुए चीनिया मोड़ होते हुए सम्हारणालय पहुंचकर आरोपी की गिरफ़्तारी को लेकर जमकर नारेबाजी किया और घंटो बीत जाने के बाद भी अपने मांग पर अड़े हुए है। उधर इस घटना के बाद जिला प्रशासन मामले को शांत कराने को लेकर तत्काल गढ़वा थाना में एक बैठक भी बुलाया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *