भिंड में मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को नगर पालिका (नपा) अमले ने कोतवाली पुलिस के साथ गौरी रोड पर खुले में मांस की बिक्री पर कार्रवाई की। पांच दुकानदारों पर जुर्माना लगाया। साथ ही सख्त हिदायत दी कि सड़क पर दोबारा दुकाने
.
नपा के स्वास्थ्य अधिकारी नरेंद्र गुप्ता और कोतवाली टीआई प्रवीण सिंह चौहान की टीम शनिवार दोपहर गौरी रोड स्थित मीट मंडी पहुंची। टीम को देखते ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें समेटनी शुरू कर दीं थी। कार्रवाई के दौरान पांच दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया, जिसमें एक पर 1000 और चार पर 500-500 रुपए का जुर्माना किया गया। टीम ने सड़क पर रखा सामान जब्त कर लोडिंग गाड़ी में रखवाया। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी की, कहा कि बार-बार समझाइश नहीं दी जाएगी, अगली बार कड़ी कार्रवाई होगी।
श्रद्धालु और राहगीर हो रहे परेशान बता दें कि गौरी सरोवर से जुड़े मार्ग पर मीट मंडी लगने से श्रद्धालु और राहगीर लंबे समय से परेशान हैं। मीट की दुकानों से उठने वाली दुर्गंध के कारण श्रद्धालुओं ने वनखंडेश्वर और महाकालेश्वर मंदिर जाने के अपने रास्ते बदल लिए हैं। आसपास के घरों में रहने वाले लोगों का रहना भी मुश्किल हो रहा है। स्थिति यह है कि हाउसिंग कॉलोनी के श्रद्धालु अब मंदिर पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय कर रहे हैं।
सड़क पर दुकानें नहीं लगेंगी अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा है कि मुख्यमंत्री के आदेश के तहत सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर मीट बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। टीम ने दुकानदारों से कहा, अब कम कहें तो ज्यादा समझें। कार्रवाई का उद्देश्य शहर में स्वच्छता और श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा को दूर करना है। इस सख्ती से उम्मीद है कि गौरी रोड पर मीट मंडी का अतिक्रमण जल्द समाप्त होगा।
मीट मंडी में कार्रवाई करते.हुए नपा और पुलिस अफसर।