पुलिस की गिरफ्त में पकड़ा गया आरोपी
कुरुक्षेत्र की सीआईए-1 टीम और अंबाला पुलिस ने एनआरआई से लूटपाट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरदीप सिंह के रूप में हुई है। वह पंजाब के अमृतसर जिले के रायपुर खुर्द का रहने वाला है।
.
घटना 24 फरवरी की है। इटली में खेती करने वाले सतविंदर सिंह अपने गांव धीन लौट रहे थे। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट से कार बुक की थी। एनएच-44 पर धंतोड़ी के पास एक कार ने उनकी गाड़ी को रोका। करीब 5-6 युवक उतरे और कार चालक की पिटाई कर दी। फिर सतविंदर को जबरन अपनी कार में बैठा लिया।
लूटपाट करने के बाद अंबाला कैंट में छोड़ा
बदमाश सतविंदर को अंबाला कैंट ले गए। वहां इंडियन ऑयल डिपो के पास उनकी पिटाई की। उनसे नकदी, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद उन्हें वहीं छोड़कर फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर शाहबाद थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई। प्रभारी सुरेंद्र कुमार की टीम ने आरोपी हरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया गया है।