Pedestrian bridge will be built on Gomti River Front | गोमती रिवर फ्रंट पर बनेगा पैडिस्ट्रियन ब्रिज: ई-बाइक से सैर करने की मिलेगी सुविधा, एलडीए वीसी प्रथमेश गोमती रिवर फ्रंट और बसंतकुंज का किया निरीक्षण – Lucknow News

रिवर फ्रंट का दौरा कर आदेश देते एलडीए वीसी ।

गोमती रिवर फ्रंट पर पैडिस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही यहां स्थापित लोटस वैली व ओपन थियेटर का कायाकल्प करते हुए बच्चों के लिए आकर्षक झूले लगाए जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शनिवार को रिवर फ्रंट का निरीक्षण

.

वीसी ने कहा कि अपर पुलिस उपायुक्त कार्यालय से रिवर फ्रंट के दूसरे छोर तक पैडिस्ट्रियन ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।

इसके लिए अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट पर पैडिस्ट्रियन ब्रिज बनाने वाली कंपनी व कंसल्टेंट से समंवय स्थापित करके आगे की कार्यवाही प्रचलित की जाए।

8 महीने में प्रोजेक्ट शुरू कर दिया जाएगा

रिवर फ्रंट पर ई-बाइक संचालित करने का टेंडर रेवियर प्रोडक्टस एलएलपी को मिला है। इस संबंध में उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि कंपनी के प्रतिनिधि से बात करके एक महीने के अंदर ई-बाइक की सुविधा उपलब्ध करवायी जाए, जिससे कि लोग आसानी से पूरे रिवर फ्रंट के भ्रमण का लुत्फ उठा सकें।

क्रूज शिप एवं फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के संचालन के संबंध में उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि इसके लिए एनओसी प्राप्त करते हुए 8 महीने में प्रोजेक्ट शुरू करा दिया जाए।

प्रथमेश कुमार ने 8 महीने में तमाम प्रोजेक्ट शुरू करने की बात कही।

प्रथमेश कुमार ने 8 महीने में तमाम प्रोजेक्ट शुरू करने की बात कही।

अवैध स्टॉल हटाने के निर्देश
उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि रिवर फ्रंट पर पीने के पानी, बैठने के लिए बेंच व टॉयलेट की उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही जगह-जगह कूड़ेदान लगवाए जाएं, जिससे कि सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो। निरीक्षण में कुछ स्थानों पर मिट्टी व कायी जमा मिली व कई जगहों पर लाइटें, पाथ-वे और सिंथेटिक ट्रैक क्षतिग्रस्त पाया गया।

इस पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रभाव से साफ-सफाई व मरम्मत का काम कराने के निर्देश दिए।

पार्किंग क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दुकानें, फूड स्टॉल को हटाने के संबंध में स्मारक समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जनेश्वर मिश्र पार्क में शादी समारोह लॉन लाइन बुकिंग

उपाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से जनेश्वर मिश्र पार्क में शादी समारोह के लिए एक अलग लॉन निर्धारित है। उसी तरह रिवर फ्रंट पर भी पार्क से लॉन को अलग करते हुए शादी समारोह आदि के लिए बुकिंग पर देने का प्रस्ताव बनाया जाए।

उन्होंने पीएमसी (प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सेल) को निर्देशित किया कि रिवर फ्रंट पर लैंड स्केपिंग करते हुए जगह की उपयोगिता को बढ़ाया जाए।

जिससे कि लोगों को सुविधा के साथ ही मनोरंजन भी मिले और आय के नये स्त्रोत सृजित हों।

उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट के लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए एक विभागीय कमेटी गठित की जाए, जोकि सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराएगी।

वीसी ने जनेश्वर मिश्रा पार्क में शादी - विवाह के लिए ऑन लाइन बुकिंग का आदेश दिया।

वीसी ने जनेश्वर मिश्रा पार्क में शादी – विवाह के लिए ऑन लाइन बुकिंग का आदेश दिया।

कार्यों की थर्ड पार्टी जांच कराई जाएगी

उपाध्यक्ष ने ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के तहत आईआईएम रोड से हार्डिंग ब्रिज तक कराए गए बंधा व सड़क चौड़ीकरण कार्य व गऊ घाट पुल का निरीक्षण किया।

यहां उन्होंने निर्देश दिए कि रोड सेफ्टी के दृष्टिगत रूट पर साइनेज बोर्ड लगवाये जाएं। साथ ही डिवाइडर के मध्य आकर्षक हॉर्टीकल्चर वर्क कराया जाए।

इसके बाद उन्होंने परियोजना के दूसरे चरण में कराए जा रहे हनुमान सेतु, निशातगंज एवं कुकरैल पर ब्रिज के निर्माण कार्य तथा निशातगंज से कुकरैल पुल के मध्य बंधा चौड़ीकरण के एलाइनमेंट का निरीक्षण किया।

इस दौरान उपाध्यक्ष ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पाइलिंग आदि के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

साथ ही परियोजना के अंतर्गत कराए जा रहे समस्त कार्यों की आईआईटी अथवा अन्य विशेषज्ञ संस्था से थर्ड पार्टी जांच कराई जाए, जिससे कि कार्य की गुणवत्ता के साथ किसी तरह का कोई समझौता न हो।

कार्य में लापरवाही पर ठेकेदार पर जुर्माना

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-आई में निर्मित प्रधानमंत्री आवास भवनों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने आवंटियों के भवनों में जाकर लोगों से सीधा संवाद करके उनकी समस्याएं पूछी और इनके निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बसंतकुंज योजना का दौरा कर वहां काम में लापरवाही पर ठेकेदार पर जुर्माना किया।

बसंतकुंज योजना का दौरा कर वहां काम में लापरवाही पर ठेकेदार पर जुर्माना किया।

इस दौरान मेसर्स एशिया कंस्ट्रक्शन द्वारा कराए गए कार्यों में कमियां मिलने पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए संस्था पर अनुबंध की एक प्रतिशत धनराशि का जुर्माना लगाने के आदेश दिए।

साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों व ठेकेदार को एक सप्ताह के अंदर समस्त कमियों को दुरुस्त कराने का अल्टीमेटम दिया है।

उन्होंने निर्देशित किया कि आवासीय ब्लॉक व उसके आसपास जो भी अवशेष कार्य हैं, उन्हें शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराया जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *