PBKS vs RR IPL 2024 Points Table Analysis Playoff Scenario SRH vs GT | IPL 2024 का गणित: लगातार चौथी हार से राजस्थान का क्वालिफायर-1 खेलना मुश्किल; आज क्वालिफाई कर सकती है SRH

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 65 मैच खत्म हो चुके हैं। बुधवार को पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। इस नतीजे से PBKS पॉइंट्स टेबल में नंबर-9 पर पहुंच गई, वहीं RR दूसरे नंबर पर कायम है।

पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…

RR का क्वालिफायर-1 खेलना मुश्किल हुआ
बुधवार को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान ने 144 रन बनाए। पंजाब ने 18.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

  • राजस्थान के अब 13 मैचों में 8 जीत और 5 हार से 16 ही पॉइंट्स हैं। टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई तो कर चुकी है लेकिन उन्हें टॉप-2 में फिनिश कर क्वालिफायर-1 खेलने के लिए आखिरी मैच जीतना ही होगा। इसके साथ उन्हें हैदराबाद के हारने की दुआ भी करनी होगी।
  • पंजाब के 13 मैचों में 5 जीत और 8 हार से 10 पॉइंट्स हो गए। टीम प्लेऑफ की रेस से तो बाहर है लेकिन राजस्थान को हराकर टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर नहीं रही। उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाकर 9वां स्थान हासिल कर लिया।

आज क्वालिफाई कर सकती है SRH
17वें सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला हैदराबाद में गुजरात टाइटंस से होगा। हैदराबाद के 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार से 14 पॉइंट्स हैं और टीम चौथे नंबर पर है। आज का मैच जीतकर टीम 16 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ में जगह भी बना लेगी। हारने पर टीम चौथे नंबर पर ही रहेगी लेकिन फिर उन्हें क्वालिफाई करने के लिए आखिरी मैच जीतना ही होगा।

गुजरात बिगाड़ सकती है हैदराबाद का खेल
गुजरात टाइटंस के 13 मैचों में 5 जीत, 7 हार और एक बेनतीजा मैच में 11 पॉइंट्स है। KKR के खिलाफ पिछला मैच बेनतीजा होने के कारण टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। अब हैदराबाद को हराकर टीम उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। गुजरात फिलहाल 8वें नंबर पर है और मैच जीतकर छठे नंबर पर पहुंच जाएगी। हारने पर टीम 8वें नंबर पर ही रहेगी।

हर्षल बने टॉप विकेट टेकर
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट लिए। इसी के साथ उनके सीजन में 22 विकेट हो गए और वह टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बने। उन्होंने MI के जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा, बुमराह के नाम 20 विकेट हैं।

विराट ही टॉप रन स्कोरर
RCB के विराट कोहली अब भी टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर बने हुए हैं, उनके नाम 13 मैचों में 661 रन हैं। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड 583 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं।

सिक्सर किंग हैं अभिषेक शर्मा
SRH के अभिषेक शर्मा के नाम अब भी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सिक्स हैं। उन्होंने 12 मैच में 35 छक्के लगाए हैं। विराट कोहली 33 सिक्स लगाकर दूसरे नंबर पर हैं।

बाउंड्री मास्टर हैं ट्रैविस हेड
SRH के ट्रैविस हेड ने सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाए हैं, उनके नाम 11 मैचों में 61 चौके हैं। ऋतुराज गायकवाड 58 चौके लगाकर दूसरे नंबर पर हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *