Paytm Q1 results: Paytm earns net profit of Rs 123 crore, revenue up 28% | पेटीएम सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आई: पहली तिमाही में ₹123 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू 28% बढ़ा; एक साल में 133% चढ़ा शेयर

  • Hindi News
  • Business
  • Paytm Q1 Results: Paytm Earns Net Profit Of Rs 123 Crore, Revenue Up 28%

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पेटीएम की शुरुआत अगस्त 2009 में हुई थी, अभी देश में इसके 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। - Dainik Bhaskar

पेटीएम की शुरुआत अगस्त 2009 में हुई थी, अभी देश में इसके 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं।

ऑनलाइन पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली कंपनी पेटीएम को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 123 करोड़ रुपए का मुनाफा (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले कंपनी अब घाटे से मुनाफे में आ गई है। अप्रैल-जून 2025 में कंपनी को ₹839 करोड़ का घाटा हुआ था।

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस ने यह जानकारी मंगलवार (22 जुलाई) को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। इसमें बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में पेटीएम ने ऑपरेशन से ₹1,918 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया, सालाना आधार पर यह 28% ज्यादा है।

अप्रैल-जून 2025 में कंपनी ने ₹1,502 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाला पैसा रेवेन्यू या राजस्व होता है।

एक साल में 133% चढ़ा पेटीएम का शेयर

पेटीएम का शेयर आज यानी 22 जुलाई को 3.48% की तेजी के साथ 1,053.10 के स्तर पर बंद हुआ। बीते 5 दिन में यह 5% और इस साल अब तक 6% चढ़ा है। पिछले एक महीने में पेटीएम के शेयर ने 20%, 6 महीने में 25% और एक साल में 133% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 67.15 हजार करोड़ रुपए है।

2009 में हुई थी पेटीएम की शुरुआत

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अगस्त 2009 में पेटीएम पेमेंट ऐप को लॉन्च किया था। इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। अभी देश में पेटीएम के 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *