Payal Rohatgi got angry on being asked about divorce | पायल रोहतगी ने शेफाली की मौत का उड़ाया मजाक: पत्रकार को लताड़ते हुए बोलीं- दिन में ड्रग्स मत लो; तलाक के सवाल पर भड़की थीं

11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पायल रोहतगी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। इस बीच उन्होंने दिवंगत एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को लेकर कुछ ऐसा कहा कि यूजर्स उनपर भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर पायल और एक पत्रकार की व्हाट्सएप चैट वायरल है, जिसमें वो बिना नाम लिए शेफाली पर तंज कसते नजर आ रही हैं।

दरअसल, हाल ही में पायल ने अपने रेसलर पति संग्राम सिंह के चैरिटेबल फाउंडेशन के डायरेक्टर पोस्ट से इस्तीफा दिया था। इसके बाद ऐसी खबरें आने लगी कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। तीन साल की शादी के बाद पायल और संग्राम तलाक लेने वाले हैं।

इसी सिलसिले में एक जर्नलिस्ट ने पायल को मैसेज किया और सच्चाई जानने की कोशिश की। वायरल चैट में लिखा है- ‘हेलो पायल, गुड मॉर्निंग, उम्मीद है तुम ठीक हो। तुम्हारे और संग्राम के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, इसे लेकर खबरें चल रही हैं। तुम दोनों तलाक लेने वाले हो। मैं तुमसे पूछना चाहती थी कि इन खबरों में कोई सच्चाई है?’

हाल ही में पायल और संग्राम ने शादी की तीसरी सालगिरह मनाई है।

हाल ही में पायल और संग्राम ने शादी की तीसरी सालगिरह मनाई है।

जर्नलिस्ट का मैसेज देखकर पायल भड़क गईं और ड्रग्स न लेने की नसीहत देने लगीं। रिप्लाई में पायल लिखती हैं- ‘मुझे जानकर दुख दुआ कि तुम डिप्रेशन में हो। प्लीज दिन में ड्रग्स मत लो। ओवरडोज से मौत हो सकती है। फिर तुम्हारा खुद का न्यूजपेपर कहेगा कि एंटी-एजिंग मेडिसिन की वजह से ऐसा हुआ।’ पायल ने जर्नलिस्ट को और भी काफी भला-बुरा कहा और फिर ब्लॉक कर दिया। दोनों की बातचीत का स्क्रीनशॉट पायल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लगाई।

जब रेडिट पर से स्क्रीनशॉट वायरल हुआ तो यूजर्स पायल को भला-बुरा कहने लगे। एक यूजर ने लिखा- ‘ये हमेशा से ऐसी ही थी। न सिर्फ डिप्रेशन को कम आंकना बल्कि उसे ड्रग ओवरडोज़ कहना..प्लीज आखिरी लाइन भी जरूर पढ़ें। ये बिल्कुल असंवेदनशील है।’

शेफाली की मौत के बाद कहा गया कि वो एंटी-एजिंग मेडिसिन ले रही थीं।

शेफाली की मौत के बाद कहा गया कि वो एंटी-एजिंग मेडिसिन ले रही थीं।

वहीं, एक अन्य यूजर लिखते हैं- ‘अगर आप सवालों का सामना नहीं कर सकते, तो अपनी लाइफ को सार्वजनिक रूप से दिखाना बंद करें। और सबसे बुरी बात.. वह शेफाली जरीवाला की मौत के बारे में साफ तौर पर घिनौना आरोप लगा रही हैं। यह न सिर्फ़ घृणित है, बल्कि क्रूर और शर्मनाक भी है।’

बता दें कि पायल रोहतगी और संग्राम सिंह 14 सालों से एक-दूसरे के साथ हैं। दोनों सालों की डेटिंग के बाद तीन साल पहले शादी की है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *