लुधियाना| जमीन का रिकॉर्ड देने के बदले 25 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी अनिल नरूला का विजिलेंस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी राजस्व हलका गांव जस्सियां में तैनात था। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पटवारी के खिलाफ मेजर सिंह वासी न्य
.
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच कर आरोप लगाया कि उक्त मुलाजिम ने उसकी पैतृक जमीन के इंतकाल का 25 सालों का राजस्व रिकॉर्ड देने के बदले 25 हजार की मांग की थी। शिकायत मिलने पर जब जांच शुरू की तो आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) लुधियाना यूनिट की विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया।
फिर आरोपी को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में उक्त दोषी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना ईओडब्ल्यू लुधियाना में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। मुलजिम को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।