Patient dies in Giridih; relatives create ruckus | गिरिडीह में मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा: पथरी का ऑपरेशन होने के बाद बिगड़ी हालत, डॉक्टर फरार; मंत्री बोले- जांच होगी – Giridih News

गिरिडीह में मरीज की मौत; परिजनों ने किया हंगामा

गिरिडीह के बरसमिया स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में एक मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही की बात कह कर अस्पताल में जमकर बवाल कर दिया।

.

मृतक की पहचान पाण्डेयडीह के संतोष शर्मा के रूप में हुई है। उसके बड़े भाई के ताल्लुक झामुमो से है। घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर विकास मंत्री और स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

अस्पताल में हंगामा करते परिजन

अस्पताल में हंगामा करते परिजन

क्या है पूरा मामला

मृतक के भाई प्रदोष शर्मा ने बताया कि संतोष की तबीयत दो दिन से खराब थी। उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। भर्ती के समय उनकी स्थिति सामान्य थी। रात में पथरी का ऑपरेशन हो गया था।

रात करीब दो बजे अस्पताल से खून की मांग की गई। परिजनों ने तुरंत रक्त उपलब्ध करा दिया। इसके बाद मरीज को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। कुछ देर बाद ही उनकी मौत की सूचना मिली। जब परिजनों ने मौत का कारण पूछा तो डॉक्टर मौके से फरार हो गए।

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि राज्य के किसी भी अस्पताल को मरीजों के साथ व्यापार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि राज्य के किसी भी अस्पताल को मरीजों के साथ व्यापार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

मंत्री ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

घटना की जानकारी मिलते ही नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी मौके पर पहुंचे। किसी भी तरह की हंगामे की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया।

वहीं मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि राज्य के किसी भी अस्पताल को मरीजों के साथ व्यापार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने विश्वनाथ नर्सिंग होम की घटना की जांच और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर पहुंचे मंत्री ने परिजनों को सांत्वना दी और अस्पताल प्रशासन से बात की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *